Nuh Riots: नूंह में बुलडोजर एक्शन पर लगा ब्रेक, पंजाब एवं हरियाणा HC ने खट्टर सरकार की कार्रवाई रोकी
अधिकारियों ने दावा किया कि ध्वस्त निर्माण सरकारी जमीन पर किए गए थे और सांप्रदायिक झड़पों के दौरान संदिग्धों द्वारा इसका इस्तेमाल किया गया था।
Nuh violence
Nuh Bulldozer Action: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा सरकार को नूंह जिले में चल रहे विध्वंस अभियान को रोकने का आदेश दिया। यहां पिछले सप्ताह सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति जी.एस. संधावालिया की अध्यक्षता वाले उच्च न्यायालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार से अगले आदेश तक बुलडोजर कार्रवाई रोकने को कहा। इस मामले पर बाद में सुनवाई की जाएगी।
घरों, दुकानों सहित 750 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त
पिछले पांच दिनों में स्थानीय प्रशासन ने घरों, दुकानों सहित 750 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने दावा किया कि ध्वस्त निर्माण सरकारी जमीन पर किए गए थे और सांप्रदायिक झड़पों के दौरान संदिग्धों द्वारा इसका इस्तेमाल किया गया था। मामले में पीड़ितों की ओर से पेश वकील मोहम्मद अरशद ने आरोप लगाया कि कब्जाधारियों को बिना किसी पूर्व सूचना दिए 3 अगस्त से नूंह में विध्वंस अभियान जारी है।
नूंह में अब तक 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही नूंह में अब तक 162 स्थाई और 591 अस्थाई निर्माण गिराए जा चुके हैं। नूंह के पुन्हाना, पिंगनवा, नगीना, टौरू और फिरोजपुर झिरका में प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त किया। यहां कई अवैध निर्माण थे और जिस होटल से पथराव किया गया था, वह भी अवैध तरीके से बनाया गया था। हरियाणा पुलिस ऐसी सभी इमारतों की पहचान कर रही है जहां से पत्थर फेंके गए थे। ऐसी सभी इमारतों पर एक्शन होगा।
हिंसा के आरोपियों की तलाश
पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में अब तक 56 एफआईआर दर्ज की गई हैं। करीब 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 83 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 8 लोगों को राजस्थान के भरतपुर-अलवर से गिरफ्तार किया गया है।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहर मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था। डीएम ने कहा कि अवैध निर्माण और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई चलती रही है। एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। इनके मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited