इन 11 विधायकों के पत्ते कटे, दो मंत्रियों की सीट बदली और क्या कहती है BJP की पहली लिस्ट

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: पार्टी की ओर से जारी सूची में एक कैबिनेट मंत्री समेत 11 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। धर्मपुर से विधायक व राज्य सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह की जगह उनके बेटे रजत ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने जुब्बल-कोटखाई से चेतन बरागटा को मैदान में उतारा है, जिन्होंने पार्टी द्वारा उन्हें टिकट देने से इनकार करने के बाद उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था।

बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट।

मुख्य बातें
  1. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 11 विधायकों का काटा टिकट
  2. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंडी से बनाया उम्मीदवार
  3. बीजेपी ने दो मंत्रियों की सीट बदली

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया है जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सिराज विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को भाजपा ने मंडी से उम्मीदवार बनाया है। आज जारी 62 उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।

संबंधित खबरें

बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट

संबंधित खबरें

भाजपा नेताओं ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर भाजपा शेष बची छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं। पार्टी ने दो मंत्रियों सुरेश भारद्वाज तथा राकेश पठानिया की सीटों में भी बदलाव किया है। भारद्वाज राज्य में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता हैं और वह शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। उन्हें कसुम्पटी से चुनाव मैदान में उतारा गया है जबकि नूरपुर से विधायक पठानिया को पड़ोसी फतेहपुर से टिकट दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed