Himachal Election 2022: जानें इस बार चुनाव आयोग ने क्या की है तैयारी, बुजुर्ग वोटरों के लिए होगी 'खास व्यवस्था'

Himachal Election 2022: नई दिल्ली में विज्ञान भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल में चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर, 2022 को घोषित किए जाएंगे। वहीं मतदान 12 नवंबर को होगा। इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। 12 नवंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी। तारीखों की घोषणा के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस चुनाव में सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर में होंगे। चुनाव आयोग उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी देने के लिए केवाईसी (नो योर कंडिडेट) एप उपलब्ध कराएगा। इसके जरिए मतदाता अपने उम्मीदवार के वित्तीय, शैक्षिक एवं आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी पा सकेंगे।

इस चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कुमार ने कहा-

End Of Feed