Himachal Election: इन तीन दिग्गजों के इर्द-गिर्द सालों से रही थी हिमाचल की राजनीति, इस बार नहीं आएंगे नजर

Himachal Election: हिमाचल में आगामी चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इस बार टिकट बांटने में बीजेपी ने काफी सतर्कता बरती है। राज्य में कई वरिष्ठ नेताओं को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। जिसमें मंत्री से लेकर पूर्व सीएम तक के नाम शामिल हैं।

हिमाचल में अगले महीने वोटिंग है। राज्य में अगले पांच सालों का भविष्य दिसंबर तक तय हो जाएगा, लेकिन यह चुनाव पिछले कई चुनावों से अलग होगा। इस चुनाव में राजनीति के वो तीन माहिर खिलाड़ी जिन्होंने वर्षों तक हिमाचल की राजनीति पर राज किया है, वो नजर नहीं आएंगे। इस चुनाव के बाद पुरानी पीढ़ी के लगभग सभी नेता राजनीति से बाहर ही दिखेंगे।

इसमें कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक के नेता हैं। कोई इस दुनिया में नहीं हैं तो किसी को टिकट नहीं मिली है। बात चाहे जो भी हो, अब ये साफ हो गया है कि हिमाचल की राजनीति अब इन तीनों के बिना ही आगे जाएगी। आइए जानते हैं उन दिग्गजों के बारे में...

प्रेम कुमार धूमल

प्रेम कुमार धूमल बीजेपी के हिमाचल में कद्दावर नेता हैं। दो बार सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं, पिछली बार भी सीएम की रेस में थे। तब बीजेपी को राज्य में जिता गए, लेकिन अपनी सीट ही हार बैठे। हार के बाद भी घर नहीं बैठे और राजनीति में सक्रिय रहे, लेकिन इस बार इन्हें बीजेपी ने टिकट ही नहीं दिया है। मतलब अब वो पार्टी में साइडलाइन कर दिए गए हैं। हालांकि धूमल का कहना है कि उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है।

End Of Feed