Himachal Election:'मेरा क्या कसूर?' के पोस्टरों के साथ नेताजी से ने कराया नामांकन, जानिए दिलचस्प वजह

हिमाचल में सोलन की नालागढ़ सीट से भाजपा से टिकट कटने के बाद केएल ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक पोस्टरों के साथ नजर आए।

Himachal Chunav

भाजपा का बागी नेता लिख कर पूछ रहा है मेरा क्या कसूर, जानें मामला

Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। टिकट बंटवारे के साथ ही नेताओं के बागी होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रदेश की सोलन जिले की नालागढ़ सीट से BJP नेता केएल ठाकुर (KL Thakur) का टिकट इस बार कट गया है जिसके बाद उन्होंने बागी रूख इख्तियार करते हुए निर्दलीय (Independent) चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। ठाकुर ने शुक्रवार को नालागढ़ के रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र पाल के सामने पर्चा दाखिल कर हुंकार भरी। इस दौरान जनसभा स्थल पर 'मेरा क्या कसूर?' वाले पोस्टर नजर आए जिनमें ठाकुर की फोटो थी।

ये जनता के साथ धोखा- ठाकुरखुद द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए ठाकुर ने कहा, 'मैंने स्कूल अपग्रेड करवाये… क्या ये है मेरा कसूर? हॉस्पिटल में नए बेड मंजूरी करवाए... क्या ये है मेरा कसूर? नए कॉलेज बनवाए .. क्या ये है मेरा कसूर है?' ठाकुर ने इस दौरान जुटाई गई भीड़ के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। अपने भाषण के दौरान वह बार-बार 'मेरा क्या कसूर' कहते हुए भावुक हो उठे। इसके बाद समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। ठाकुर कहा, 'धर्म युद्ध था और यह के एल ठाकुर द्वारा नहीं, बल्कि आप सभी द्वारा लड़ा जाएगा।' ठाकुर ने कहा कि उन्हें टिकट न देना उनके साथ 'धोखा' नहीं है, बल्कि 'नालागढ़ के लोगों के साथ' धोखा है।

बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक को दिया टिकट

आपको बता दें कि बीजेपी ने नालागढ़ से मौजूदा विधायक एलएस राणा को मैदान में उतारा है, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। राणा ने 2017 में ठाकुर को हराया था, जबकि 2012 में ठाकुर ने उन्हें हराया था। सितंबर 2012 में चुनाव लड़ने के लिए सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यकारी अभियंता के रूप में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले ठाकुर ने सभा लोगों से बैलेट की शक्ति का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'पहले लोग डकैतों पर पत्थर फेंकते थे, अब आपको बैलेट का इस्तेमाल करने की जरूरत है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited