Himachal Election:'मेरा क्या कसूर?' के पोस्टरों के साथ नेताजी से ने कराया नामांकन, जानिए दिलचस्प वजह

हिमाचल में सोलन की नालागढ़ सीट से भाजपा से टिकट कटने के बाद केएल ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक पोस्टरों के साथ नजर आए।

भाजपा का बागी नेता लिख कर पूछ रहा है मेरा क्या कसूर, जानें मामला

Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। टिकट बंटवारे के साथ ही नेताओं के बागी होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रदेश की सोलन जिले की नालागढ़ सीट से BJP नेता केएल ठाकुर (KL Thakur) का टिकट इस बार कट गया है जिसके बाद उन्होंने बागी रूख इख्तियार करते हुए निर्दलीय (Independent) चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। ठाकुर ने शुक्रवार को नालागढ़ के रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र पाल के सामने पर्चा दाखिल कर हुंकार भरी। इस दौरान जनसभा स्थल पर 'मेरा क्या कसूर?' वाले पोस्टर नजर आए जिनमें ठाकुर की फोटो थी।

ये जनता के साथ धोखा- ठाकुरखुद द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए ठाकुर ने कहा, 'मैंने स्कूल अपग्रेड करवाये… क्या ये है मेरा कसूर? हॉस्पिटल में नए बेड मंजूरी करवाए... क्या ये है मेरा कसूर? नए कॉलेज बनवाए .. क्या ये है मेरा कसूर है?' ठाकुर ने इस दौरान जुटाई गई भीड़ के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। अपने भाषण के दौरान वह बार-बार 'मेरा क्या कसूर' कहते हुए भावुक हो उठे। इसके बाद समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। ठाकुर कहा, 'धर्म युद्ध था और यह के एल ठाकुर द्वारा नहीं, बल्कि आप सभी द्वारा लड़ा जाएगा।' ठाकुर ने कहा कि उन्हें टिकट न देना उनके साथ 'धोखा' नहीं है, बल्कि 'नालागढ़ के लोगों के साथ' धोखा है।

End Of Feed