Himachal Election: BJP में भी परिवारवाद...वो पांच सीटें, जहां भाजपा हो गई मजबूर, कांग्रेस भी पीछे नहीं

Himachal Election: कांग्रेस ने 11 नेताओं के परिवारों को टिकट दिया है तो बीजेपी ने पांच नेताओं के परिवारों पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने अपने एक मंंत्री का टिकट काटकर भी उनकी जगह पर उनके बेटे को टिकट दिया है। इसे लेकर अब बीजेपी पर परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं।

हिमाचल चुनाव में पांच सीटों पर बीजेपी ने नेताओं के सगे संबधियों को दिए टिकट

Himachal Election: बीजेपी (BJP) हमेशा से अपने विरोधियों पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है। खासकर कांग्रेस (Congress) के मामले में वो हमेशा से गांधी-नेहरू परिवार की इसके लिए आलोचना करती रही है, लेकिन हिमाचल में बीजेपी ने जिस तरीके से टिकट बांटा है, उससे अब वो भी परिवारवाद के सवालों के घेरे में आती दिख रही है।
संबंधित खबरें
ये नाम हैं शामिल
संबंधित खबरें
हिमाचल में पांच ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी ने नेताओं के परिवारों को टिकट दिया है। कहीं पर पत्नी को उम्मीदवार बनवाया है, तो कहीं पर बेटे को। भाजपा ने उम्मीदों के विपरीत जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के पुत्र रजत ठाकुर (धर्मपुर), पूर्व मंत्री नरिंदर ब्रगटा के पुत्र चेतन ब्रगटा (जुब्बल ) और पूर्व मंत्री आईडी धीमान के पुत्र अनिल धीमान (भोरंज) को विधानसभा के लिए मैदान में उतारा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed