Himachal Election: मंत्री की जगह जिस 'चायवाले' को BJP ने दिया है टिकट, उनके पास है करोड़ों की संपत्ति

Himachal Election: बीजेपी ने जिस 'चायवाले' संजय सूद को शिमला शहरी क्षेत्र से टिकट दिया है, वहां से कभी सुरेश भारद्वाज चुनाव लड़ते थे। यहां से वो चार बार विधायक रह चुके हैं और हिमाचल सरकार में मंत्री भी हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी और उनके प्रतिद्वंदी संजय सूद का यहां से टिकट मिल गया।

बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद

Himachal Election: हिमाचल में इन दिनों एक उम्मीदवार की काफी चर्चा हो रही है। नाम है संजय सूद (Sanjay Sood), बीजेपी ने उन्हें शिमला शहरी सीट (Shimla Urban Seat) से चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी (BJP) ने अपने वर्तमान विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट काटकर सूद को टिकट दिया है। संजय सूद को हिमाचल में 'चायवाले' के नाम से भी जाना जाता है।
संबंधित खबरें
संजय सूद के पास आज भी शिमला में एक चाय की दुकान है। 'चायवाले' के नाम से ऐसा लगता है, जैसे उनके पास ज्यादा संपत्ति नहीं होगी, अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो गलत है, सूद करोड़पति हैं।
संबंधित खबरें
कितनी है संपत्ति
संबंधित खबरें
End Of Feed