Himachal Flood: पंजाब रोडवेज बस के 11 यात्री अब भी लापता, अबतक 158 लोगों की मौत; सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी
Himachal Flood: स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार को 25 और 26 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी और 24 और 27 जुलाई को भारी बारिश की येलो चेतावनी जारी की।

हिमाचल में बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त
Himachal Flood: मनाली में 10 जुलाई को उफनती ब्यास नदी में बही पंजाब रोडवेज की बस के 11 यात्रियों की तलाश अब भी जारी है । इस बीच, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पब्बर नदी से रविवार को उन तीन लोगों के शव बरामद किए गए, जो अचानक आई बाढ़ में सड़क किनारे अपने भोजनालय के साथ बह गए थे।
ये भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: दिल्ली में फिर से बाढ़ का खतरा, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार; जानिए कब होगी बारिश
लापता लोग उत्तरप्रदेश के
पुलिस ने बताया कि 10 जुलाई को मनाली में बह गई पंजाब राज्य परिवहन निगम की बस के 11 यात्रियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के थे और उन्होंने मनाली के लिये नौ जुलाई को बस ली थी । इस बीच, शिमला जिले में पब्बर नदी से रविवार को उन तीन लोगों के शव बरामद कर लिये गए, जो अचानक आई बाढ़ में सड़क किनारे अपने भोजनालय के साथ बह गए थे, इनमें एक दंपति और उनका पोता शामिल है ।
शिमला में 25 की मौत
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शिमला जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, 26 घायल हुए हैं और चार अब भी लापता हैं और चालू मानसून सत्र में लगभग 88 घर, 47 वाहन और आठ पशु शेड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन और अन्य विभिन्न टीमों ने 44 बचाव अभियानों में 150 से अधिक लोगों को बचाया है।
कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम
स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार को 25 और 26 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी और 24 और 27 जुलाई को भारी बारिश की येलो चेतावनी जारी की। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। नाहन में 46 मिमी बारिश हुई, इसके बाद जट्टन बैराज (सिरमौर) में 45 मिमी, भरमौर में 35 मिमी, सोलन में 34 मिमी और गुलेर में 32 मिमी बारिश हुई।
कुल कितनी मौत
राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के अनुसार, 24 जून से अब तक चल रहे मानसून के मौसम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के अलावा भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बादल फटने जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं में 158 लोगों की मौत हो गई है।
करोड़ों का नुकसान
बाढ़ के कारण प्रदेश को 5,115 करोड़ रुपये की क्षति हुयी है । बाढ़ के कारण करीब 700 सड़कों को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है। शनिवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, 7 से 14 जुलाई तक राज्य में 426 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है और 24 जून से भूस्खलन की 5,480 घटनाएं, 14 बादल फटने और 83 अचानक बाढ़ की घटनाएं दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा, केंद्र से मांगी सहायता

Holi Mangal Milan: अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्यों के साथ भारत विकास परिषद का धमाकेदार 'होली मंगल मिलन'

केरल में तुषार गांधी के खिलाफ नारेबाजी; 5 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

होली और जुमा साथ-साथ; दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर; 25,000 से अधिक कर्मी तैनात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited