हिमाचल में बारिश का कहरः 14 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज बंद, बीएड परीक्षा सहित सारे PG एग्जाम कैंसल

Himachal Pradesh Rainfall: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत की राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Himachal Pradesh Rainfall: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश से फिलहाल जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। लगातार पानी गिरने के चलते सोमवार (14 अगस्त, 2023) को सूबे के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह फैसला प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है। एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से इस बाबत एक आदेश जारी किया गया है।

यही नहीं, हिमाच प्रदेश यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रैजुएट क्लासेज़ के जारी सभी एक्जाम कैंसिल कर दिए हैं, दिनमें बी.एड की परीक्षाएं भी शामिल हैं। ये एग्जाम 14 अगस्त, 2023 के लिए प्रस्तावित था। ये फैसले सूबे में भारी बारिश के चलते उठाए गए हैं।

Himachal Pradesh School Holiday

इस बीच, सूबे के मंडी जिले में लगातार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के बाद भारी तबाही मची है। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से रविवार (13 अगस्त, 2023) को वहां हुए नुकसान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया।

End Of Feed