Himachal Election: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, सीएम के खिलाफ ये हैं मैदान में

AAP in himachal election: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की सूची की जारी की इससे पहले चार उम्मीदवार पहले घोषित किए थे, पार्टी 10 उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी।

AAP ने 54 प्रत्याशियों की जारी की दूसरी लिस्ट

मुख्य बातें
  1. आम आदमी पार्टी ने बुधवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी
  2. इस सूची में 54 नाम घोषित किए गए हैं इससे पहले 4 नाम सामने आए थे
  3. बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि को सुलह से मैदान में

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुधवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी, अब तक पार्टी के 58 प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं, इस सूची में 54 नाम घोषित किए गए हैं इससे पहले 4 नाम सामने आए थे। यह लिस्ट आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व पार्टी प्रभारी हरजोत सिंह बैंस की ओर से जारी की गई है।

पार्टी ने तीन महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है वहीं बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि को सुलह से मैदान में उतार है तो वहीं, होशियार सिंह को ज्वालामुखी सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

गौर हो कि चुनाव आयोग ने बीते हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे, इसे देखते हुए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं।

End Of Feed