Himachal Election: फूंक गया बिगुल...क्या होगा मुद्दा और किसके बीच होगी लड़ाई; किन चेहरों पर लग रहे दांव

Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा। मतदान के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है।

हिमाचल चुनाव में क्या होंगे मुद्दे

मुख्य बातें
  • बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा है अहम
  • कांग्रेस बिना सीएम फेस के लड़ेगी चुनाव
  • बीजेपी से जयराम ठाकुर ही रहेंगे सीएम फेस
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (14 October 2022) को बिगुल फूंक गया है। चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। अभी तक राज्य में बीजेपी काफी पहले ही चुनावी मोड में आ चुकी है, जबकि कांग्रेस ने शुक्रवार से ही अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की है। वहीं आप भी इनके पीछे-पीछे चल रही है।
संबंधित खबरें
क्या हैं मुद्दे
संबंधित खबरें
इस बार का मुद्दा मुख्य रूप से बेरोजगारी होने वाला है। नौकरी को लेकर राज्य के युवा परेशान हैं, यही कारण है कि शुक्रवार को जब प्रियंका गांधी ने हिमाचल में चुनावी अभियान की शुरूआत की तो उन्होंने वादा कर दिया कि सरकार बनते ही एक लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर बहाली निकाली जाएगी। बेरोजगारी का मुद्दा बीजेपी को इस चुनाव में परेशान कर सकता है। हालांकि बीजेपी के पास हर मुद्दे की काट के रूप में पीएम मोदी का चेहरा मौजूद है।
संबंधित खबरें
End Of Feed