Himachal Pradesh: चुनाव में खलल डालने की साजिश! खुफिया एजेंसियों का अलर्ट- हो सकता है हमला

जानकारी के मुताबिक, गड़बड़ी फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद देने को कहा गया है। ये हथियार और गोला बारूद अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पहुंचाए जा सकते हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में राजनैतिक दलों की कई महत्वपूर्ण रैलियां होनी हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट किया है कि इस दौरान साजिश रची जा सकती है। इसमें पंजाब के आपराधिक आतंकवादी गठजोड़ का इस्तेमाल किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सूत्रों की मानें तो इस साजिश के तहत प्रदेश के पुलिस थानों, चौकियों और अहम संस्थानों पर हमला करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने अपने भारतीय गुर्गों को ये निर्देश दिए हैं। इस बीच, हिंदुस्तान की खुफिया एजेंसियों ने इस मसले से जुड़ी अहम बातचीत को ट्रैक किया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed