VIDEO:बीच सड़क पर बस हुई बंद, मंत्री लगाने लगे धक्का; लोग बोले- चुनाव पास आ गए न...
Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट हैं। इनके लिए 12 नवंबर, 2022 को मतदान है, जबकि आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा दोबारा सत्ता में आने पर अगले पांच साल में राज्य के हर गांव को ‘मेटल रोड’ से जोड़ेगी और तीर्थस्थलों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा।
इस बीच, कुछ लोगों ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस क्लिप को जब टि्वटर यूजर्स ने देखा तो उनमें से कुछ ने खस्ता हाल बस व्यवस्था के साथ इस बात पर भी इशारा किया कि मंत्री ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि चुनाव पास आ गए हैं।
संबंधित खबरें
दरअसल, ठाकुर उस दौरान सूबे के बिलासपुर में एक संकरे से इलाके में थे। वह वहां पार्टी की कैपेनिंग कर रहे थे। शाम का वक्त था और अंधेरा हो चुका था। इस बीच, एक बस खराब हो गई और उसकी वजह से जाम लग गया था। ऐसे में मंत्री आगे आए और उन्होंने खुद ही धक्का लगाकर ट्रैफिक जाम खुलवाने का बीड़ा उठाया।
घटना से जुड़े डेढ़ मिनट के वीडियो में धक्का लगाने के बाद उन्हें कुछ लोग धन्यवाद देते नजर आए। हालांकि, टि्वटर पर कुछ लोगों ने इस पर बीजेपी और उन्हें निशाने पर लेने की कोशिश की।
@Pravin_aap के हैंडल से तंज कसते हुए कहा गया, "पिछले पांच साल से हिमाचल में भाजपा की "डबल इंजन "की सरकार है। इन पांच सालों में हिमाचल में इतना विकास किया...इतना विकास किया...कि आज खुद ठाकुर को धक्के मरने की नौबत आ गई।" @alamimam273 ने लिखा- यह वीडियो सूबे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति बयां करने के लिए काफी है।
@sumtijain26 के हैंडल से लिखा गया, "बसों की हालत बहुत खराब है। यह खराब शासन है।" @Vijendra1Verma की ओर से कहा गया- आप लोग किसी को यूं धक्का लगाते देख इतने उत्साहित क्यों हो जाते हैं? ऐसा ही कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुआ था, जब उन्होंने पोंछा लगाया था। मीडिया का काम लोगों को ग़ुलामी वाली मानसिकता से बाहर निकालने में मदद करना है।
दोबारा सत्ता में आए तो प्रदेश के गांवों में ‘मेटल रोड' बनेंगे- ठाकुर
ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा दोबारा सत्ता में आने पर अगले पांच साल में राज्य के हर गांव को ‘मेटल रोड’ (सीमेंट, रोड़ी और तारकोल के मिश्रण से बनाई जाने वाली सड़क) से जोड़ेगी। साथ ही तीर्थस्थलों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा।
बिलासपुर जिले के घुमारवीं, झंडूता और सदर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परिवहन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए भाजपा अगले 10 वर्षों में राज्य में ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ का क्रियान्वयन करेगी। राज्य में तीर्थस्थलों और मंदिरों के पास परिवहन और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अगले 10 वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा, केंद्र से मांगी सहायता

Holi Mangal Milan: अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्यों के साथ भारत विकास परिषद का धमाकेदार 'होली मंगल मिलन'

केरल में तुषार गांधी के खिलाफ नारेबाजी; 5 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

होली और जुमा साथ-साथ; दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर; 25,000 से अधिक कर्मी तैनात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited