मंडी से लेकर शिमला तक मचा हाहाकार, बादल फटने से 2 की मौत; 50 लापता, कई घर बहे
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल फटने से मची तबाही, कई लोग लापता
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों बादल फटने से मची तबाही
Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से भारी बारिश से तबाही हुई है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में तीन जगह बादल फटने व इससे भारी नुकसान की सूचना है। मंडी की चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में समा गया। इससे दो परिवारों के 6 से अधिक सदस्यों के लापता होने की सूचना है। दो शव बरामद हुआ है और 50 अन्य लोगों के भी लापता होने की सूचना हैं। इस घटना में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला प्रशासन और NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार, दुर्गम क्षेत्र होने के कारण प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल सेवा ठप है। संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं। SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। शिमला के डिप्टी कमिश्नर (DC) अनुपम कश्यप ने ये जानकारी दी है।
शिक्षण संस्थानों में की गई छुट्टी की घोषणा
प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के लिए वायुसेना की मदद मांगी है। बुधवार रात करीब 12 बजे राजवन गांव में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जोर का धमाका हुआ। देखते ही देखते चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पानी अपने साथ सब कुछ बहाकर ले गया। सूचना मिलने के बाद रात को ही प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय हो गई। बादल फटने की घटना, मौसम विभाग की चेतावनी और संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण जिला प्रशासन ने पद्धर उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।
कुल्लू में भी भारी तबाही की आशंका
वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मलाणा में बादल फटने से पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
बता दें, मलाणा में हाइड्रो प्रोजेक्ट है और इन हाइड्रो प्रोजेक्ट्स से काफी दूर बादल फटा है जिसके कारण मौलाना प्रोजेक्ट के सभी गेट खोल दिए गए हैं जिस कारण मलाणा से नीचे आने वाले जगहों पर भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है।
सीएम सुक्खू ने घटना स्थल का किया दौरा
इस बीच, सीएम सुक्खू ने घटना स्थल का दौरा किया। सीएम सुखविंदर सुक्खू ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 36 घंटे भारी बारिश की संभावना है। मनाली जाने के रास्ते बंद है मनाली का देश से संपर्क कट गया है। एयरफोर्स को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited