हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार ने डीजल को किया महंगा, 3 रुपये बढ़ा VAT
Himachal Pradesh Diesel Rate: हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने यह फैसला उसी दिन किया है, जिसे दिन उसके मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ है। मंत्रीमंडल के विस्तार से पहले ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता को यह झटका दिया है। याद रहे कि चुनाव के दौरान कांग्रेस महंगाई का मुद्दा बना रही थी।
हिमाचल में डीजल हुआ महंगा (फोटो- फेसबुक)
कितना बढ़ा
राज्य सरकार द्वारा रविवार को डीजल पर वैट 6.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.96 प्रतिशत प्रति लीटर कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल पर वैट जो अब तक 4.40 रुपये प्रति लीटर था, अब बढ़कर 7.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जिसके बाद डीजल की कीमत 83 रुपये से बढ़कर 86 रुपये हो गई है।
पेट्रोल पर घटा वैट
एएनआई के अनुसार जहां हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट लगभग 3 रुपये बढ़ा दिया है वहीं पेट्रोल पर वैट भी लगभग 0.55 पैसे कम किया गया है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल के रेट में कमी आई है।
हिमाचल में डीजल की कीमतें बढ़ीं
मंत्रीमंडल विस्तार से पहले झटका
कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने यह फैसला उस दिन लिया है जब उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। रविवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह सहित कुल सात विधायकों ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली। विक्रमादित्य सिंह के अलावा और जिन छह विधायकों को सुक्खू मंत्रीमंडल में जगह मिली है, उनके नाम हैं- धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार, हर्षवर्द्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह। सात सदस्यों को शामिल करने के साथ ही सुक्खू कैबिनेट की ताकत बढ़कर नौ हो गई। अभी भी तीन मंत्रियों के लिए जगह रिक्त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited