हिमाचल प्रदेश LIVE Updates: संकट में कांग्रेस सरकार, हिमाचल के सीएम सुक्खू बोले- मैंने इस्तीफा नहीं दिया

हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की। जानिए अब तक का हर अपडेट-

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट

Himachal Pradesh Crisis: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होते ही नया सियासी संकट खड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार संकट में घिर गई है। राज्यसभा चुनाव में विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस एक सीट गंवा चुकी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वहीं नए सियासी हालात को देखते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी एक्टिव हो गया है। इस बीच पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्या सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सियासी संकट और बढ़ा दिया है। जानिए इस खबर पर अब तक का हर अपडेट-

सीएम सुक्खू बोले, मैंने इस्तीफा नहीं दिया

हालांकि बाद में सीएम सुक्खू ने साफ किया कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं एक योद्धा हूं। उन्होंने कहा, कुछ बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम सदन में बहुमत साबित करेंगे।

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने इस्तीफा दिया (दोपहर 12.35 बजे)

बताया जा रहा है कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ कांग्रेस सरकार का संकट और गहरा गया है। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार पर कई आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस यहां सीएम चेहरा बदल सकती है।

विधानसभा में बीजेपी का हंगामा (सुबह 11.20 बजे)

विधायकोंं को सस्पेंड किए जाने का विरोध करते हुए बीजेपी ने सदन में भारी हंगामा किया। इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

End Of Feed