Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल के चंबा में भूकंप, डरकर घरों से बाहर निकले लोग

Himachal Pradesh Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने शनिवार को कहा कि दोपहर करीब 1:15 बजे हिमाचल प्रदेश के चंबा में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया।

हिमाचल के चंबा में भूकंप (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में रविवार को भूकंप के जोरदार झटके लगे। भूकंप के इन झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। धरती कुल पल के लिए हिली और फिर स्थिर हो गई।

3.1 की तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने शनिवार को कहा कि दोपहर करीब 1:15 बजे हिमाचल प्रदेश के चंबा में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। NCS ने ट्वीट कर कहा- भूकंप की तीव्रता- 3.1, 13-01-2024 को 13:16:25 IST पर आया, गहराई: 9 किमी, स्थान: चंबा, हिमाचल प्रदेश।"
End Of Feed