Himachal Election: मंत्री का पत्ता काट BJP ने एक 'चायवाले' को दे दिया टिकट, जानें कौन हैं संजय सूद
Himachal Election: शिमला शहरी सीट से सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। चौथी बार वो यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन उनकी सीट अब बदल दी गई है। बीजेपी नेतृत्व के इस फैसले से भारद्वाज और उनके समर्थक काफी नाराज बताए जा रहे हैं।
संजय सूद को शिमला शहरी सीट से मिला टिकट (फोटो- फेसबुक)
Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। बीजेपी, कांग्रेस और आप ने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। इसी बीच बीजेपी ने एक ऐसा फैसला किया है, जिससे सभी हैरान है। दरअसल शिमला शहर जैसी हॉट सीट से बीजेपी ने अपने तीन बार के विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज की जगह पर एक 'चायवाले' संजय सूद को टिकट दे दिया है।
कौन हैं संजय सूद
संजय सूद बीजेपी और आरएसएस से काफी समय से जुड़े हैं। शिमला में एक चाय की दुकान भी चलाते हैं। संजय सूद पार्टी के एक आम कार्यकर्ता से कई पदों पर रहते हुए यहां तक पहुंचे हैं। सूद के पास फिलहाल हिमाचल बीजेपी का कोषाध्यक्ष पद भी हैं। अब सूद को शिमला शहर से टिकट दिया गया है। सूद की आरएसएस में भी गहरी पैठ है।
किसका कटा टिकट
संजय सूद को जिनकी जगह पर उतारा गया है, वो सुरेश भारद्वाज हिमाचल में बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं। फिलहाल मंत्री हैं और शिमला शहरी सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। पिछले एक साल से वो शिमला में अपने चुनाव का प्रचार भी कर रहे थे। इसी बीच जब बीजेपी की लिस्ट आई तो उन्हें इस सीट से हटाकर कसुम्पटी भेज दिया गया।
रहा है छत्तीस का आंकड़ा
संजय सूद और सुरेश भारद्वाज शिमला से ही आते हैं। दोनों की पकड़ यहां है। पिछले चुनाव में भी संजय सूद को यहां से टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन सुरेश भारद्वाज बाजी मार गए थे, इस बार संजय सूद ने बाजी मार ली। दोनों नेताओं और उनके समर्थकों के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। यही कारण है कि जब भारद्वाज का टिकट कटा तो उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और विरोध करने लगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited