शिमला, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश, अचानक आई बाढ़, NH-3 पर फंसे हजारों पर्यटक, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ ने शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी तबाही मचा दी है। नेशनल हाईवे-3 पर यातायात प्रभावित हुआ है। पर्यटक फंस गए हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई

Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण घरों में पानी भर गया और कई मवेशी बह गए। बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उधर मंडी में हनोगी मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण नेशनल हाईवे-3 बंद हुआ जिससे पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी के कमिश्नर अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी में नेशनल हाईवे 3 पर हनोगी माता मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण यातायात रुक गया। हनोगी के पास अचानक आई बाढ़ के कारण मंडी-कुल्लू एनएच 3 यातायात के लिए बंद है। प्रशासन अलर्ट पर है। सभी अधिकारियों को स्थिति संभालने का आदेश दिया गया है। वाहनों की आवाजाही रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मूवमेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।

मंडी पुलिस ने जारी किया नोटिस

मंडी पुलिस ने नोटिस जारी कर बताया कि औट के पास खोती नाला में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण गंभीर मौसम की स्थिति ने मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। साथ ही इस हाईवे के वैकल्पिक रास्ते भी बंद हैं। मंडी-जोगिंदरनगर हाईवे भी बंद है। इन राजमार्गों पर चलने वाले आम जनता/पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे पहाड़ों से सटी सड़कों पर न रहें क्योंकि भूस्खलन/चट्टान गिरने का खतरा अधिक है। कल तक हाईवे खुलने की संभावना है। दोनों तरफ फंसे लोगों को सलाह दी जाती है कि वे वापस लौट जाएं और पास के शहरों में रात रुकने के लिए जरूरी इंतजाम करें।

मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, हुए भारी नुकसान

उधर कांगड़ा में टांडा में भारी बारिश के बाद मेडिकल कॉलेज में पानी घुसा। ADM रोहित राठौर ने बताया कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। हमारी आपदा प्रबंधन टीमें आपातकालीन संचालन केंद्रों के संपर्क में हैं। हिमाचल में आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश के कारण कई पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे दो नेशनल हाईवे समेत राज्य में 126 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। आपातकालीन केंद्र ने कहा कि राज्य भर में 141 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। इसने कहा कि रविवार सुबह सोलन जिले के अर्की उपमंडल के महल मंगल कठपोल में बादल फटने से करीब 35 बकरियां बह गईं।

End Of Feed