जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी आगे भी बनाएगी जीत के नए रिकॉर्ड- जयराम ठाकुर
जेपी नड्डा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कार्यकाल बढ़ने पर हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी आगे भी जीत के नए रिकॉर्ड बनाएगी। बीजेपी को जेपी नड्डा एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे, जिससे चुनावों में भाजपा को फायदा होगा।
जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ने पर हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ने पर बधाई दी है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नड्डा के अध्यक्ष रहते कई उपलब्धियां हासिल की हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगी।संबंधित खबरें
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हिमाचलवासी के लिए यह गर्व की बात है कि एक छोटे से पहाड़ी प्रदेश का बेटा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व कर रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी नौ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के साथ-साथ 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में भी जीत हासिल करेगी।संबंधित खबरें
ठाकुर ने कहा-"यह खुशी की बात है कि बेहतरीन संगठन क्षमता और सभी को साथ लेकर चलने वाले जगत प्रकाश नड्डा जी का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा है। इस दौरान होने वाले नौ राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उनके मार्गदर्शन में जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी फिर जीत का रिकॉर्ड बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह जीत 2019 से भी बड़ी होगी।"संबंधित खबरें
बता दें कि जेपी नड्डा का अध्यक्ष पद का कार्यकाल 2024 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस करके की है। नड्डा को बीजेपी अध्यक्ष पद की कुर्सी 2020 में मिली थी। इस साल जनवरी में उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रेरित कुमार author
एक जिज्ञासु जो खबरों के हर पक्ष को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। विभिन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited