हिमाचल में फिर हाहाकार! रामपुर में धंसी जमीन, गिरे मकान...डर-असुरक्षा के बीच बेघर हुए लोग

Shimla Latest News: इस बीच, हिमाचल सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कौल नेगी बोले कि उरमान में 10 घर नष्ट हो गए हैं, जबकि बहाली गांव में दो परिवार आश्रयहीन हो गए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Shimla Latest News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कुदरत की मार के चलते फिर से हाहाकार देखने को मिली है। शिमला जिला के रामपुर में जमीन धंसने और मकानों के गिरने का सिलसिला फिलहाल जारी है। बारिश से थोड़ी राहत के बाद भी सितंबर की शुरुआत में लोग इस समस्या से हलकान हुए। नतीजतन डर और असुरक्षा के बीच कई लोग बेघर तक हो गए। ऐसे में लोगों ने पुनर्वास की मांग की है।

रविवार (तीन सितंबर, 2023) को समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि रामपुर के दूरदराज के गांवों में भूमि का धंसना फिलहाल जारी है। जिन ग्रामीणों के घर असुरक्षित हो गए हैं, वे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं। रामपुर उपमंडल के 12/20 क्षेत्र में बड़ी संख्या में घर बर्बादी की कगार पर हैं। मुनीश पंचायत का उरमान गांव पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है। वहां के रहवासी सरकार से सुरक्षित स्थानों पर बसाने की मांग कर रहे हैं।

उरमान के रहने वाले गियान दासी ने इस बाबत पीटीआई-भाषा को बताया, "हमारा घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। हमने पत्थर गिरने और सांपों के डर के बीच तिरपाल के नीचे शरण ली है।" महेंद्र सिंह और मीरा ने भी शिकायत की कि जमीन में गहरी दरारें होने के चलते उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बहली की रहने वाली राज कुमारी ने कहा कि उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है।

End Of Feed