Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, 128 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather Updates: मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 9 व 10 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 11 से 15 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के कारण कम से कम 128 सड़कें बंद कर दी गई। मौसम विभाग ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्‍थानों पर आंधी और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 15 अगस्‍त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने शनिवार तक मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला सहित कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण मौसम विभाग ने फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान की संभावना के प्रति लोगों को आगाह किया है।

End Of Feed