हिमाचल प्रदेश में सरकार पर संकट, अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में BJP! कांग्रेस हुई सक्रिय, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार ने संभाला मोर्चा

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा के हर्ष महाजन से हार गए।

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर संकट आता दिख रहा है। राज्यसभा चुनाव में विधायकों की बगावत से पहले ही कांग्रेस एक सीट गंवा चुकी है, अब खबर है कि बीजेपी, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। वहीं विधायकों की बगावत को देखते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी एक्टिव हो गया है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार को सरकार बचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

हिमाचल राज्यसभा चुनाव में क्या हुआ

हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा के हर्ष महाजन से हार गए। अभिषेक मनु सिंघवी के समर्थन में पर्याप्त मत थे, विधानसभा में 68 में से 40 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद, सिंघवी, महाजन के साथ टाई-ब्रेकर में अटक गए। दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। यानि कि कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed