Himachal Pradesh Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी, शिमला और मंडी में दो दिन के लिए स्कूल बंद

Himachal Pradesh Rain Alert: स्थानीय मौसम कार्यालय ने रात में राज्य के 12 में से आठ जिलों में ‘अत्यधित बारिश” होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी और मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस चेतावनी के मद्देनजर बुधवार और बृहस्पतिवार को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी विद्यालयों एवं महाविद्यलायों को बंद रखने का आदेश दिया।

Himachal Pradesh Rain Alert: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश की आशंका जताई है। पहले से ही बारिश के कहर का सामना कर रहा यह पहाड़ी राज्य एक बार फिर से मुसीबत में फंसने वाला है। शिमला और मंडी में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Rain: इस बार मॉनसून की बारिश से बर्बाद हो गया हिमाचल प्रदेश, 330 की मौत और 7700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

8 जिलों में भारी बारिश की आशंका

स्थानीय मौसम कार्यालय ने रात में राज्य के 12 में से आठ जिलों में ‘अत्यधित बारिश” होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी और मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस चेतावनी के मद्देनजर बुधवार और बृहस्पतिवार को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी विद्यालयों एवं महाविद्यलायों को बंद रखने का आदेश दिया। बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने भी कहा कि बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। मौसम कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया।

कई जगहों पर भूस्खलन

मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में कुछ जगह भूस्खलन हुआ और कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए। मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस महीने की शुरुआत में, शिमला में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

आगे भी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को "भारी से भीषण बारिश" होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जबकि 25 एवं 26 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान प्रकट करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया। विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है।

अब तक दर्जनों की मौत

चौबीस जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं में 227 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 12,000 से अधिक घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस केंद्र के आंकड़ों के अनुसार राज्य को लगभग 8,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब भी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि राज्य को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited