Himachal Rain Alert: हिमाचल में बारिश से तबाही! 736 सड़कें बंद, शिमला-कालका ट्रेन रूट ठप, उफान पर नदियां, 5 की मौत
Himachal Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में पांच लोगों की मौत हो गई, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इस बीच, प्रशासन ने दो दिनों के लिए विद्यालयों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।
हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही
Himachal Rain Alert: हिमाचल में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश ने नदियां उभान पर हैं। पहाड़ दरक रहे हैं। पुल बह चुके हैं। सड़कें पानी में बह चुकी है। यहां तक की रेल यातायात भी ठप हो गया है।
हिमाचल में स्कूल कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में पांच लोगों की मौत हो गई, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इस बीच, प्रशासन ने दो दिनों के लिए विद्यालयों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रमुख नदियां उफान पर है और स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने नौ जुलाई को किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति के आदिवासी जिलों को छोड़कर, 12 जिलों में से 10 में अत्यधिक भारी बारिश होने के पूर्वानुमान को लेकर नौ जुलाई को रेड अलर्ट (204 मिलीमीटर से अधिक वर्षा) जारी किया है।
700 से ज्यादा सड़कें बंद
राज्य आपदा अभियान केंद्र के अनुसार, राज्य में बीते 36 घंटों में भूस्खलन की 14 बड़ी घटनाएं और अचानक बाढ़ आने की 13 घटनाएं हुईं। इस दौरान 700 से अधिक सड़कें बंद कर दी गईं। मनाली में भारी बारिश से दुकानों के बहने और कुल्लू, किन्नौर तथा चंबा में अचानक नाले में आई बाढ़ में वाहनों के बह जाने और कृषि भूमि को नुकसान होने की भी खबरें सामने आई है। शिमला जिले में कई सड़कें बंद कर दी गई हैं।
शिमला-कालका ट्रेन रूट ठप
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति के कारण शिमला-कालका मार्ग पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। शिमला रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक, जोगिंदर सिंह ने एएनआई को बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से शिमला और कालका के बीच कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे ट्रेन परिचालन निलंबित हो गया है। अधिकारी ने कहा- "एक यात्री ट्रेन सहित दो ट्रेनें आज के लिए रद्द कर दी गईं। सुबह हमें पता चला कि पिछले कुछ दिनों की तरह मौसम का पूर्वानुमान बहुत खराब है, और कल भी रात भर बारिश हुई, जिससे कालका-शिमला के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ। इसलिए हमने शिमला-कालका मार्ग पर सभी ट्रेन सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited