Himachal Weather: बाढ़ की चपेट में हिमाचल, भूस्खलन के कारण शिमला में नेपाली दंपति की मौत, रोहड़ू में 3 लोग बहे
Himachal Weather: पंजाब रोडवेज बस का मलबा शनिवार को मनाली में ब्यास नदी के बीच में पाया गया। बस की पहचान करने वाले पंजाब रोडवेज के अधिकारियों ने कहा कि इसने नौ जुलाई को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 से अपनी यात्रा शुरू की थी और 10 जुलाई को मनाली के पास बाढ़ में बह गई।
हिमाचल के कई शहर बाढ़ की चपेट में
Himachal Weather: हिमाचल के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और कई जगह लैंडस्लाइड होने की भी खबर आई है। शिमला में भूस्खलन की चपेट में आने से नेपाली दंपत्ति की मौत हो गई है। वहीं रोहड़ू में बाढ़ की चपेट में आने से तीन लोग बह गए हैं। भारी बारिश के कारण हिमाचल में सैकड़ों सड़कों को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Gujarat Flood: जूनागढ़ में कार के साथ बह गया शख्स, VIDEO देख कांप जाएगी रूह
नेपाली दंपत्ति की मौत
शिमला में भूस्खलन की चपेट में आकर नेपाली दंपति की मौत हो गई। यहां भारी बारिश के कारण कोटखाई के कलाला गांव में भूस्खलन के चलते दंपति - भीम बहादुर और उनकी पत्नी शीला - का अस्थायी घर ढह गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दंपति नेपाली थे और कलाला में मजदूरी करते थे।
रोहड़ू में बाढ़
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोहड़ू क्षेत्र के बदियारा गांव में अचानक आई बाढ़ में एक ढाबा बह गया, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति और उनके पोते की मौत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि तीनों का पता लगाने के लिए बचाव कार्य जारी है, जहां बरसाती नाले में अचानक बाढ़ आ गई थी। अधिकारियों ने बताया कि रोशन लाल और उनकी पत्नी भागा देवी गांव में एक ढाबा चलाते थे और उनका पोता कार्तिक उनसे मिलने आया था। उन्होंने बताया कि अचानक आई बाढ़ के बाद रोहड़ू में कई घरों और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
नदी में मिली बस
पंजाब रोडवेज बस का मलबा शनिवार को मनाली में ब्यास नदी के बीच में पाया गया। बस की पहचान करने वाले पंजाब रोडवेज के अधिकारियों ने कहा कि इसने नौ जुलाई को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 से अपनी यात्रा शुरू की थी और 10 जुलाई को मनाली के पास बाढ़ में बह गई। पुलिस ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि घटना के दौरान बस में यात्री थे या नहीं, बस चालक और कंडक्टर के शव पहले ही बरामद कर लिए गए थे।
हो रही भारी बारिश
शुक्रवार से हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से बहुत भारी बारिश हो रही है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान रेणुका/दादाहु में सबसे अधिक 195 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई जबकि पछाड में 103 मिमी, नाहन में 91 मिमी, चोपाल में 90 मिमी बारिश हुई। आंकड़ों के अनुसार, सोलन में 86 मिमी, अर्की और रोहड़ू में 70 मिमी, मनाली में 63 मिमी, घमौर और कसौली में 62-62 मिमी, राजगढ़ में 54 मिमी और कंडाघाट में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने 22 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और 23 से 26 जुलाई तक भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और किन्नौर जिलों में अचानक बाढ़ की आशंका जताई है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि राज्य में वाहनों के आवागमन के लिए करीब 696 सड़कें बंद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'किरेन रिजिजू ने लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया', महुआ मोइत्रा ने IPU को लिखी चिट्ठी
Allu Arjun Released : रात जेल में काटने के बाद से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रशंसकों में भारी उत्साह
कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली की महिलाओं के लिए कब शुरू हो रही है प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना? CM आतिशी ने किया ये ऐलान
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited