'नीतीश कुमार ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया...', असम के मुख्यमंत्री ने ले ली चुटकी; देखें VIDEO
Himanta Biswa Sarma Slams Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। मैं जेडीयू नेताओं से अनुरोध करता हूं कि उन्हें आराम दिया जाए और उचित इलाज।' ये सलाह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है।
नीतीश कुमार पर बरसे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा।
Nitish Kumar News: मध्य प्रदेश के खंडवा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है। उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। मैं जेडीयू नेताओं से अनुरोध करता हूं कि उन्हें आराम दिया जाए और उचित इलाज। आपको सीएम पद के लिए मानसिक रूप से फिट होना चाहिए, मुझे लगता है कि वह अभी इसके लिए फिट नहीं हैं।' वहीं प्रधानमंत्री ने की नीतीश की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें जरा भी शर्म नहीं है।
सीएम हिमंत ने नीतीश कुमार के इलाज कराने की दी सलाह
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 'बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो स्टेटमेंट दिया है महिलाओं को लेकर, वो बहुत ही दुखदायक है और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसी चीजे बोलना बहुत ही पीड़ादायक है। लेकिन ये पहला मौका नहीं है, लगातार एक साल के भीतर नीतीश कुमार जी ऐसे बयान दे रहे हैं उससे आपको लगेगा कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। ये एक प्रकार से बीमार माने जाते हैं और हर किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है, मैं इसे बहुत ज्यादा अस्वभानिक नहीं बताऊंगा।'
उन्होंने नीतीश की चुटकी लेते हुए आगे कहा कि 'ऐसे दौर से लोग गुजरते हैं, कभी-कभी मेंटल ब्रेकडाउन हो जाता है, ट्रीटमेंट (इलाज) की जरूरत होती है, रेस्ट (आराम) की जरूरत होती है और मेरी ये जेडीयू के लोगों और लीडरशिप से ये विनती है कि आप लोग नीतीश कुमार जी को थोड़ा सा रेस्ट दीजिए और उनका जो भी इलाज होना चाहिए, वो करवाइए। चीफ मिनिस्टर की जो कुर्सी है, वो काफी सेंसिटिव है, बहुत सारा निर्णय लेना पड़ा है। जिसके लिए मानसिक रूप से आपको हमेशा शक्तिशाली रहना पड़ता है। मुझे लगता है कि नीतीश कुमार जी अभी उस हालत में नहीं हैं, उनको आराम देना चाहिए और उनका अच्छे से इलाज भी होना चाहिए। मेरा विश्वास है कि वो ठीक भी हो जाएंगे और ऐसी भाषा विधानसभा में और कभी दोबारा ना हो, उसके लिए भी हमें सावधानी बरतनी होगी।'
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में विधानसभा में की गई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं के प्रति इतने अनादर के बावजूद विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक दलों ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि कल ‘इंडी गठबंधन’ के बड़े नेताओं में से एक, जो ब्लॉक का झंडा ऊंचा रख रहे हैं, और वर्तमान सरकार (केंद्र में) को हटाने के लिए तरह-तरह के खेल खेल रहे हैं, उन्होंने माताओं-बहनों की उपस्थिति में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता... उन्हें इसके लिए शर्म तक महसूस नहीं हुई।
नीतीश कुमार ने अपने बयान पर मांगी माफी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या को नियंत्रित करने में महिला शिक्षा के महत्व से जुड़ी अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों के साथ-साथ इसके बाहर भी माफी मांगी। विधानसभा परिसर में नीतीश के पहुंचने पर भाजपा विधायक ने हाथों में तख्तियां लेकर उनके बयानों की निंदा की और उनके इस्तीफे की भी मांग की। राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहने वाले नीतीश कुछ कुछ मिनटों के लिए प्रवेश द्वार पर खड़े रहे, फिर पास में बने एक अस्थायी मंच की ओर बढ़ गए जहां सदन के सत्र के दौरान नेता पत्रकारों को संबोधित करते हैं। पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा, 'मुझे आज पता चला है कि मैंने जो कुछ कहा था वह कई लोगों को पसंद नहीं आया। मेरा इरादा महिला सशक्तीकरण पर मेरी सरकार के जोर और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं के बीच साक्षरता में सुधार की भूमिका को उजागर करना था। हालांकि, अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited