Hindi Samachar 1 नवंबर: मोरबी ब्रिज घटनास्थल पर गए PM, Twitter का बड़ा एक्शन

Hindi Samachar1 november, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम मोरबी पहुंचे और रविवार को यहां हुए भीषण हादसे का जायजा लिया। पीएम ने उस ब्रिज को करीब से देखा जिसके टूटने से 135 लोगों की जान चली गई, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

आज की बड़ी और अहम खबरें

Hindi Samachar 1 november: चारो ओर से आरोपों की बौछार झेलते दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का अब कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन निकल आया है। ठग ने दिल्ली के एलजी को एक लैटर लिखकर बड़ा दावा किया है। कहा है कि वह जैन को पहले से जानता है जेल में उससे सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी। इस तारीफ के मायने क्या हैं, जब पीएम मोदी के लिए अशोक गहलोत ने पढ़े कसीदे, Twitter का बड़ा एक्शन, बैन किए हजारों भारतीय अकाउंट्स, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

संबंधित खबरें

मोरबी ब्रिज टूटा कैसे, यह जानने खुद घटनास्थल पर गए PM,अस्पताल में घायलों से मिले

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम मोरबी पहुंचे और रविवार को यहां हुए भीषण हादसे का जायजा लिया। पीएम ने उस ब्रिज को करीब से देखा जिसके टूटने से 135 लोगों की जान चली गई। पीएम जब ब्रिज का जायजा ले रहे थे तो उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। हादसे के तीसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश के लिए मच्छू नदी में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। नदी में बचाव कार्य में जुटे राहत कर्मियों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात और उनसे बातचीत की। पढ़े पूरी खबर-

संबंधित खबरें
End Of Feed