Hindi Samachar 10 नवंबर, 2022: गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, टूटा भारत की विश्व विजय का सपना, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
Hindi Samachar दस नवंबर, 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। जेल से निकलने के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) के सुर बदले हुए दिख रहे हैं, यहां पढ़ें पूरी खबर-
आज की बड़ी और अहम खबरें
गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, हार्दिक पटेल और जाडेजा की पत्नी को मिला यहां से टिकट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारीकर दी है।। क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर-
जेल से निकलने के बाद संजय राउत ने की फडणवीस की तारीफ, मोदी- शाह से भी करेंगे मुलाकात
जेल से निकलने के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) के सुर बदले हुए दिख रहे हैं। जो संजय राउत जेल जाने से पहले आक्रमक रुख अपनाए हुए थे वो अब गंभीर और शांत दिख रहे हैं। जिस देवेंद्र फडणवीस समेत पूरे बीजेपी (BJP) पर वो हमलावर रहते थे, अब उसके प्रति प्यार दिखा रहे हैं, उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।पढ़ें पूरी खबर-
मुंबई में आतंकी हमले का खतरा, ड्रोन-पैरा ग्लाइडिंग पर लगा प्रतिबंध; सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए अगले 30 दिन तक ड्रोन और उड़ाई जाने वाली अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने महानगर में पैरा ग्लाइडिंग पर भी रोक लगा दी है। राज्य के खुफिया विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को हमले की आशंका के इनपुट दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
मालदीव की राजधानी माले में भीषण आग, 9 भारतीयों सहित 10 की मौत
मालदीव (Maldives)की राजधानी माले (Male) में विदेशी कामगारों के तंगहाल आवासों में आग (Fire) लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आग में 9 भारतीयों (Indians) की कथित तौर पर मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
भारतीय टीम हारी सेमीफाइनल तो KRK बोले 'रोहित शर्मा से छीनो कप्तानी', इस ऑलराउंडर पर खेला दांव
भारतीय फिल्म एक्टर और फिल्म क्रिटीक भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों को ट्रोल करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। जब भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता है, केआरके ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों को मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं। गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से हार गई, जिसके बाद केआरके ने रोहित शर्मा को अपना निशाना बनाया है। केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को रोहित शर्मा से कप्तानी ले लेनी चाहिए और उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर-
T20 World Cup: टूटा भारत की विश्व विजय का सपना, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अतिशी पारियों के बल पर टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसकी पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खिताबी भिड़ंत होगी। जीत के लिए मिले 169 रन के स्कोर को इंग्लैंड ने 16 ओवर में 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। बटलर ने शमी की गेंद पर इंग्लैंड के लिए विजयी छक्का जड़ा। पढ़ें पूरी खबर-
रिपोर्ट में खुलासा, GST चोरी के आरोप में बॉलीवुड हस्तियां को जारी हो सकता है नोटिस
ब्रांड के विज्ञापनों से करोड़ों रुपये कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर आ गए हैं। वस्तु एवं सेवा कर (GST) का भुगतान करने से बचने के लिए अपने ब्रांड के विज्ञापनों का पूरा ब्योरा नहीं देने को लेकर बॉलीवुड के तीन सितारे कथित तौर पर आयकर विभाग के रडार पर हैं। मालूम हो कि ब्रांड एंडोर्समेंट पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। एंडोर्सर्स को संबंधित ब्रांड या कंपनी से शुल्क लेना होता है। पढ़ें पूरी खबर-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited