Hindi Samachar 10 नवंबर, 2022: गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, टूटा भारत की विश्व विजय का सपना, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Hindi Samachar दस नवंबर, 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। जेल से निकलने के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) के सुर बदले हुए दिख रहे हैं, यहां पढ़ें पूरी खबर-

आज की बड़ी और अहम खबरें

Hindi Samachar 10 नबंवर: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए अगले 30 दिन तक ड्रोन और उड़ाई जाने वाली अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने महानगर में पैरा ग्लाइडिंग पर भी रोक लगा दी है। मालदीव (Maldives)की राजधानी माले (Male) में विदेशी कामगारों के तंगहाल आवासों में आग (Fire) लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ब्रांड के विज्ञापनों से करोड़ों रुपये कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर आ गए हैं, यहां पढ़ें पूरी खबर-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारीकर दी है।। क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed