Hindi Samachar 10 अक्टूबर: यूपी के तीन बार सीएम रहे मुलायम सिंह यादव का निधन, रूस ने कीव समेत 11 शहरों को बनाया निशाना
Hindi Samachar 10 October, 2022: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 8 महीनों से युद्ध जारी है। इस बीच सोमवार को यूक्रेन ने दावा किया कि उसे निशाना बनाकर रूस की ओर से 83 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 43 मिसाइलों (Missiles) को उसने नष्ट कर दिया। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके करीब 11 शहरों में मिसाइल से हमले किए, जिसमें ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की शामिल हैं। जर्मनी दूतावास के बाहर भी मिसाइल गिरी है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 10 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।
Hindi Samachar 10 October: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन से पहले देहांत हो गया। 22 अक्टूबर, 2022 को उनका 83वां जन्मदिन था। सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। तीन बार यूपी के सीएम रहने वाले यादव के निधन पर सपा में शोक की लहर है। सूबे में उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जबकि बेटे अखिलेश यादव के दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई कि अंतयेष्टि सैफई (यूपी में पैतृक आवास) में होगी। गुजरात पहुंचे आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha)ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। राघव चड्ढा ने कहा कि क्या गोपाल इटालिया पर बीजेपी इसलिए हमलावर है, क्योंकि वो पटेल हैं और पाटीदार समाज से आते हैं? साथ ही कहा कि कुछ साल पहले गुजरात में पाटीदार समाज ने बीजेपी के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन किया था, क्या बीजेपी आज उसी आंदोलन का बदला पाटीदार नेता गोपाल इटालिया से लेना चाहती है? यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
बर्थडे से पहले चले गए मुलायमः UP में 3 दिन का राजकीय शोक, PM मोदी ने बताया- लोकतंत्र का सिपाहीसमाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन से पहले देहांत हो गया। 22 अक्टूबर, 2022 को उनका 83वां जन्मदिन था। सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। तीन बार यूपी के सीएम रहने वाले यादव के निधन पर सपा में शोक की लहर है। सूबे में उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जबकि बेटे अखिलेश यादव के दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई कि अंतयेष्टि सैफई (यूपी में पैतृक आवास) में होगी। पढ़ें पूरी खबर
सैफई के मेला ग्राउंड में पंचतत्व में विलीन होंगे मुलायम सिंह, CM योगी भी आएंगेमुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में होगा। सैफई के जिस मेला ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, वहां पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं अपने नेताजी को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई पहुंचेंगे। अन्य दलों के नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंच सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
गोपाल इटालिया के समर्थन में उतरे राघव चड्ढा, कहा- पाटीदार आंदोलन का बदला ले रही है BJPगुजरात पहुंचे आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha)ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। राघव चड्ढा ने कहा कि क्या गोपाल इटालिया पर बीजेपी इसलिए हमलावर है, क्योंकि वो पटेल हैं और पाटीदार समाज से आते हैं? साथ ही कहा कि कुछ साल पहले गुजरात में पाटीदार समाज ने बीजेपी के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन किया था, क्या बीजेपी आज उसी आंदोलन का बदला पाटीदार नेता गोपाल इटालिया से लेना चाहती है? पढ़ें पूरी खबर
मोमिनपुर हिंसा को लेकर सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा, कहा- इसके पीछे ISIS और अलकायदापश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोलकाता में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की, ताकि मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। बीजेपी नेता ने कहा कि हमने बंगाल के राज्यपाल और गृह मंत्री को मोमिनपुर झड़पों के सबूत के साथ एक पत्र लिखा है। पत्र में बीजेपी ने हिंसा को लेकर तीन मांगें रखी हैं। पढ़ें पूरी खबर
रूस ने कीव समेत 11 शहरों को बनाया निशाना, यूक्रेन ने 83 में से 43 मिसाइलों को किया नष्टरूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 8 महीनों से युद्ध जारी है। इस बीच सोमवार को यूक्रेन ने दावा किया कि उसे निशाना बनाकर रूस की ओर से 83 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 43 मिसाइलों (Missiles) को उसने नष्ट कर दिया। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके करीब 11 शहरों में मिसाइल से हमले किए, जिसमें ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की शामिल हैं। जर्मनी दूतावास के बाहर भी मिसाइल गिरी है। पढ़ें पूरी खबर
स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, दिग्गजों के क्लब में हुईं शामिलभारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सोमवार को महिला एशिया कप में थाईलैंड के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्मृति मंधाना ने अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। बाएं हाथ की बल्लेबाज 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले हरमनप्रीत कौर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थीं। पढ़ें पूरी खबर
Karan Johar quits Twitter: करण जौहर ने ट्विटर को कहा अलविदा, आखिरी ट्वीट में बताया क्यों उठाया ये कदमकरण जौहर सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव सेलेब हैं। हालांकि, कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। करण ने अब ट्विटर को गुडबाय कह दिया है। करण ने खुद ट्विटर (Karan Johar Twitter account) पर इसकी घोषणा की है। दरअसल फिल्म मेकर और डायरेक्टर ने ट्विटर पर निगेटिविटी से परेशान होकर ये फैसला लिया है। हालांकि, वह कुछ दिन के लिए जा रहे हैं या फिर हमेशा के लिए ट्विटर को अलविदा कह रहे हैं इसका खुलासा अभी उन्होंने नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Congress New Office: कांग्रेस का नया मुख्यालय बनकर तैयार, 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 8 जिलों के SP सहित 12 IPS अफसरों के तबादले
दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Vande Bharat: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर बस 3 घंटे का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस की होने जा रही शुरूआत
Atul Subhash Suicide: कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी दादी को देने से किया इनकार, दिया ये तर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited