Hindi Samachar 11 दिसंबर: गुजरात में टूट सकती है AAP, हिमाचल में सुक्खू ने ली सीएम पद की शपथ
Hindi Samachar 11 December: गुजरात में आप के पांचों विधायक बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं। मिली जानकारी के अनुसार पांचों विधायक एक प्रेस कांफ्रेंस करके आप को छोड़ने और बीजेपी में जाने का ऐलान कर सकते हैं। वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 275 रन बनाकर ढेर हो गई। पढ़ें आज दिन भर की अहम खबरें
पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें
केजरीवाल के गुजरात वाले सभी विधायक BJP संपर्क में! एक ने AAP छोड़ने की कर दी है घोषणा
जिस बात के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कांग्रेस (Congress) को कोसते रहते थे, वही काम अब उन्हीं की पार्टी के विधायक करने जा रहे हैं। गुजरात (Gujarat) में चुनाव खत्म हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं, सरकार का गठन भी नहीं हुआ है कि केजरीवाल के विधायक पार्टी छोड़ने लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल में नई सरकार की शपथः राहुल-प्रियंका की मौजूदगी में सुक्खू के सिर सजा CM ताज, उप-मुख्यमंत्री बने अग्निहोत्री
Sukhwinder Singh Sukhu Oath Ceremony: कांग्रेस के सीनियर नेता और चौथी बार विधायक बने सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (सूबे के 15वें सीएम) बन गए। रविवार (11 दिसंबर, 2022) को शिमला के रिज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जबकि मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री बने। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
MCD Polls में हार के बाद Delhi BJP में नेतृत्व परिवर्तनः आदेश गुप्ता का इस्तीफा, जानें- कौन संभालेगा कमान?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया गया कि गुप्ता ने एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। चार लाइनों का त्याग पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजने के बाद गुप्ता की उनसे फोन पर बातचीत भी हुई। वैसे, नड्डा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
FIFA 2022: इस्लामी मुल्क मोरक्को की जीत के बाद दंगों की आग में जल उठा France-सामने आए वीडियो
Riots broke out in France: कतर (Qatar) में आयोजित किए गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया है, मोरक्को की इस जीत के बाद फ्रांस में हालात खराब हो गई है, वहां तमाम स्थानों पर दंगों की खबर सामने आई है, फ्रांस के अहम शहर लिली, चैप्स एलिस और एविग्नन के साथ ही राजधानी पेरिस में भी दंगे भड़क गए हैं।
6वें वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम ने नागपुर में दिखाई हरी झंडी, जानें रूट और किराया
पीएम नरेंद्र मोदी ने नागपुर में 6वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। नागपुर और बिलासपुर रेल खंड पर यह ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा किया जा रहा है। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे में यात्रा का एक चरण पूरा करेगी। बिलासपुर से नागपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग साढ़े पांच घंटे में लगभग 400 किमी की दूरी तय करेगी, जबकि वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों में सात घंटे लगते हैं। ट्रेन का रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में ठहराव है।चेयर कार में सफर करने की कीमत 755 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1540 रुपए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नंदा सिद्धांत चतुर्वेदी को कर रही हैं डेट! कार की बैक सीट पर बैठा दिखा कपल
अमृतपाल सिंह बिंद्रा के 50वें जन्मदिन पर सेलेब्स का मेला लगा था। इस बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तक शामिल हुई थी। इस पार्टी में कैटरीना कैफ, नोरा फेतेही, तृप्ति ड्रिमरी, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सनी कौशल, शरवरी वाघ, करण जौहर समेत कई सितारे नजर आए। लेकिन इस पार्टी की लाइमलाइट अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी ने लूट ली। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिद्धांत और नव्या एक ही कार में बैठकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों इस पार्टी में अलग-अलग आए थे। फैंस का कहना है कि दोनों के बीच केमिस्ट्री तो जबरदस्त है। पढ़ें पूरी खबर
बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट के नए सिक्सर किंग, की कोच ब्रेंडन मैकुलम की बराबरी
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 275 रन बनाकर ढेर हो गई। पहले पारी में 79 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने आक्रामक रुख कायम रखा और 275 रन 64.5 ओवर में बनाए। इस दौरान हैरी ब्रूक ने शानदार शतक(108) जड़ा और कप्तान बेन स्टोक्स ने 51गेंद में 41 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited