Hindi Samachar 11 अक्टूबर: पीएम मोदी ने महाकाल कॉरिडोर का किया उद्घाटन, मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन

Hindi Samachar 11 October, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को उज्जैन जिले में स्थित 'श्री महाकाल लोक' गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करने से पहले भगवान महाकाल की पूजा की। 'दो तलवारें और एक ढाल' होगा एकनाथ शिंदे गुट का चुनाव चिन्ह, निर्वाचन आयोग ने किया आवंटित, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

आज की प्रमुख खबरें और सुर्खियां

Hindi Samachar 11 October: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश पूर्व रक्षा मंक्षी दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई हुआ। बारिश के बीच उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब ने 'नेताजी अमर रहे' (Netaji amar rahe) के नारे लगाए। देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का 16 साल पुराना रेकॉर्ड टूट गया। पिछले तीन दिनों में इस इलाके में सर्वाधिक पानी गिरा। मौसम विभाग की मानें तो साल 2007 के बाद पिछले 24 घंटे के भीतर यह दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रेकॉर्ड हुई। शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन बधाई, जलसा के बाहर लगा फैन्स का तांता, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

PM Modi Ujjain Mahakal Lok Inauguration:पीएम मोदी ने महाकाल कॉरिडोर का किया उद्घाटन, राष्ट्र को किया समर्पितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को उज्जैन जिले में स्थित 'श्री महाकाल लोक' गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करने से पहले भगवान महाकाल की पूजा की। प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक धोती और गमछा पहनकर शाम छह बजे मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में महाकाल की पूजा की। उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत 856 करोड़ रुपये की यह परियोजना 2017 में शुरू हुई थी। 900 मीटर से अधिक लंबा ‘महाकाल लोक’ गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला है। पढ़ें पूरी खबर-

मुलायम सिंह यादव के आखिरी दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, लगाए 'नेताजी अमर रहे' के नारेसमाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश पूर्व रक्षा मंक्षी दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई हुआ। बारिश के बीच उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब ने 'नेताजी अमर रहे' (Netaji amar rahe) के नारे लगाए। 'नेता जी' का निधन 82 वर्ष की आयु में सोमवार को गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल हुआ। मुलायम सिंह यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच 'नेताजी' के नाम से मशहूर थे। पढ़ें पूरी खबर-

End Of Feed