Hindi Samachar 12 दिसंबर: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली CM की शपथ, काबुल में बम धमाका

Hindi Samachar 12 December: गुजरात में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ले लिया है। भूपेंद्र पटेल के साथ-साथ 16 और मंत्रियों ने शपथ ली है। उधर अभिनेत्री नोरा फातेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। नोरा का आरोप है कि अपने बयानों के जरिए जैकलीन ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

today news

पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 12 December: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक होटल पर आतंकी हमला हुआ है। इस होटल में अक्सर चीनी बिजनसमैन और अधिकारी रुका करते हैं। धमाके के साथ ही होटल में गोलीबारी भी जारी है। वहीं पाकिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज गंवाकर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है। पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में जानें किस जाति को कितनी अहमियत, हार्दिल पटेल-अल्पेश का कटा पत्ता

Gujarat Cabinet List: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके मंत्रिमंडल में 16 मंत्रियों को जगह मिली है। इस लिस्ट में खास बात यह है कि पाटीदार आंदोलन से निकलने नेता हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को जगह नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर

Bharat Jodo Yatra: प्रियंका गांधी ने लगाई दौड़, बेटी मिराया का भी मामा राहुल संग दिखा जुदा अंदाज

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने फुल कलेवर पर है और रोज ही वहां से कोई ना कोई रंग सामने आ रहा है, आज यात्रा में केवल महिलाएं चल रही हैं। इसे 'नारी शक्ति पदयात्रा' नाम दिया गया है, आज यात्रा में आज भारी संख्या में आसपास के जिलों की महिलाएं (women in Bharat Jodo Yatra) शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

क्या है 'कटिहार नरसंहार', जो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड; बिहार में फिर से जाति वर्चस्व की लड़ाई शुरू?

What is Katihar Narsanhar: सोमवार को ट्विटर पर कटिहार नरसंहार जमकर ट्रेंड कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि कटिहार में कुख्यात मोहन ठाकुर गैंग ने सात लोगों की हत्या कर दी है। मोहन ठाकुर भूमिहार जाति से संबंध रखता है और मरने वाले यादव जाति से। ट्विटर पर किए जा रहे दावों की मानें तो यह जातीय वर्चस्व की भी लड़ाई है। पढ़ें पूरी खबर

काबुल में जहां आकर रुकते थे चीनी अधिकारी, वहां हुआ बम से हमला, हो रही जमकर फायरिंग

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में बम से हमला हुआ है। इस होटल में चीन के अधिकारी और व्यापारी अक्सर आकर रुकते थे। इसे चीनी अधिकारियों के पनाहगाह के रूप में जाना जाता है। इस होटल में अभी भी हमलावर मौजूद हैं और गोलीबारी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

जनता को मिली बड़ी राहत, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई दर

महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर राहत भरी की खबर आई है। सरकार की ओर से पिछले महीने यानी नवंबर 2022 के खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) के आंकड़े जारी हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 11 महीने के निचले स्तर पर यानी 5.88 फीसदी पर आ गई है। इसका मुख्य कारण खाने के पदार्थों की कीमतों में नरमी आना है। उल्लेखनीय है कि यह 11 महीनों में यह पहली बार है जब रिटेल इन्फ्लेशन आरबीआई के बैंड के भीतर रही है। पढ़ें पूरी खबर

Sania Mirza को तलाक नहीं देंगे Shoaib Malik, इंस्टाग्राम इंट्रो बदलकर खोली अफवाहों की पोल

Shoaib called himself Sania Mirza's husband: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपना इंस्टाग्राम इंट्रो बदला है, जिसमें खुद को सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का पति बताया है। शोएब मलिक के इस कदम से फैंस हैरान रह गए हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार इनके तलाक की खबरें फैल रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्‍तान रेस से बाहर, भारत कैसे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है?

India's chances in World Test Championship 2021-23: भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे शेष 6 में से 5 टेस्‍ट जीतना होंगे। पाकिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज गंवाकर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited