Hindi Samachar 13 November 2022: इधर मुंबई में कस्टम ने 32 करोड़ का 61 किलो सोना पकड़ा, उधर पाक को हरा इंग्लिश टीम बनी दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन

Hindi Samachar 13 November 2022: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में कहा कि उनको(भाजपा) गिनती आती है? तीन महीने के अंदर ही लगातार नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हो गए, 16 तारीख को हम और 10,000 लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं। आठ साल में हर साल दो करोड़ रोज़गार देने का वादा था उसमें से कितना रोज़गार इन्होंने(भाजपा) दिया?

Hindi Samachar 13 November 2022: महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रविवार को 32 करोड़ रुपए का 61 किलो सोना पकड़ा और दो अलग-अलग मामलों में सात गिरफ्तारियां कीं। अफसर के अनुसार, यह एक दिन में की जाने सबसे बड़ी रिकवरी है। इस बीच, प्रवीण नेत्तारू मर्डर केस में एनआईए ने 15वें आरोपी को रविवार को दबोच लिया। वहीं, तलाक की अफवाह के बीच देश की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक साथ में एक शो होस्ट करेंगे। पढ़ें, आज की अहम और बड़ी खबरें:

फिर T-20 WC ले गई ENG, फाइनल में PAK को पटका, बन गया चैंप

End Of Feed