Hindi Samachar 13 November 2022: इधर मुंबई में कस्टम ने 32 करोड़ का 61 किलो सोना पकड़ा, उधर पाक को हरा इंग्लिश टीम बनी दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन
Hindi Samachar 13 November 2022: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में कहा कि उनको(भाजपा) गिनती आती है? तीन महीने के अंदर ही लगातार नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हो गए, 16 तारीख को हम और 10,000 लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं। आठ साल में हर साल दो करोड़ रोज़गार देने का वादा था उसमें से कितना रोज़गार इन्होंने(भाजपा) दिया?
Hindi Samachar 13 November 2022: महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रविवार को 32 करोड़ रुपए का 61 किलो सोना पकड़ा और दो अलग-अलग मामलों में सात गिरफ्तारियां कीं। अफसर के अनुसार, यह एक दिन में की जाने सबसे बड़ी रिकवरी है। इस बीच, प्रवीण नेत्तारू मर्डर केस में एनआईए ने 15वें आरोपी को रविवार को दबोच लिया। वहीं, तलाक की अफवाह के बीच देश की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक साथ में एक शो होस्ट करेंगे। पढ़ें, आज की अहम और बड़ी खबरें:
फिर T-20 WC ले गई ENG, फाइनल में PAK को पटका, बन गया चैंप
बेन स्टोक्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट अंतर से मात देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ के नुकसान पर 137 रन बना सकी। ऐसे में जीत के लिए मिले 138 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी मिलेगी। बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस बारे में रविवार (13 नवंबर, 2022) को पत्रकारों को बताया, "डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई शख्स मेरे पिता को किडनी दान करे। मेरी बहन (रोहिणी) की किडनी का मैच सबसे अच्छा था, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े।" वहीं, गुर्दा दान करने को राजी हुईं बिटिया ने कहा कि यह तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है। वह पिता के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर लखनऊ में केस दर्ज हो गया है, बताया जा रहा है कि उनपर ये कार्रवाई यूपी के CM योगी और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में की गई है। बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने इस बारे में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, उसी क्रम में ये कार्रवाई की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में मुसलमानों को दी गई जमीन पर मस्जिद का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह जानकारी मस्जिद निर्माण का कार्य कर रहे ट्रस्ट ने दी। मस्जिद का निर्माण करा रहे ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अगर ऐसा हुआ तो यह एक संयोग होगा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण मुकम्मल होने के आसपास ही मस्जिद के ढांचे की तामीर भी पूरी हो जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के केस में रिहा दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने बताया है कि गांधी की बेटी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उनसे अपने पिता राजीव की हत्या के बारे में पूछा था।
आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने रविवार को ऐसा कदम उठा लिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। आप के एक नेता को जब एमसीडी चुनाव (MCD Election) में पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वो एक टावर पर चढ़ गया है। टावर पर चढ़ कर वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलते हुए धमकी दे रहा है कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो कूद कर अपनी जान दे देगा। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर वो नीचे उतर आए।
टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। इस शो में लोगों के सपने सच होते हैं। ये आम लोगों के लिए एक उम्मीद का शो है, इसलिए इतने साल बाद भी दर्शक इसे बेहद पसंद करते हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते हैं। तो वहीं, उनकी संघर्ष की कहानी को दिलचस्पी के साथ सुनते भी हैं। एक्टर कंटेस्टेंट को हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते नजर आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited