Hindi Samachar 13 अक्टूबर: फिलहाल जारी रहेगा हिजाब पर बैन, देशभर में करवा चौथ की धूम
Hindi Samachar 13 October, 2022: कर्नाटक में हिजाब बैन मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मामले की सुनवाई कर रही 2 जजों की बेंच ने अलग-अलग राय दी है। इस कारण अंतिम फैसला नहीं हो पाया, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
आज की प्रमुख खबरें और सुर्खियां
Hijab Case:फिलहाल जारी रहेगा हिजाब पर बैन ,SC के खंडित फैसले का असर
कर्नाटक में हिजाब बैन मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मामले की सुनवाई कर रही 2 जजों की बेंच ने अलग-अलग राय दी है। इस कारण अंतिम फैसला नहीं हो पाया। अब पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश यू.यू.ललित के पास भेज दिया गया है। जिसे वह आगे की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच को भेजेंगे। और नई गठित बेंच पूरे मामले की नए सिरे से सुनवाई करेगी। और जब तक बड़ी बेंच का फैसला नहीं आता है, उस वक्त तक कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर-
गोपाल इटालिया रिहा, बाहर आकर बोले- ये मुझे गोली मार दे या फांसी पर चढ़ा दें, मैं 'कंस की औलादों' से डरने वाला नहीं हूंगोपाल इटालिया ने बाहर आने के बाद एक प्रेस कांफ्रेस करके कहा-मुझे अभी तक वह नोटिस नहीं मिला है। इसकी जानकारी मुझे सोशल मीडिया से मिली। लेकिन क्योंकि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, इसलिए मैं एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होने गया। जब मैं वहां गया तो मुझसे अकेले जाने को कहा जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर-
'Rana Ayyub ने चैरिटी के नाम पर एकत्र किए पैसे, FD कर लाखों रुपये खुद के खातों में किए ट्रांसफर'; ED ने लगाए ये गंभीर आरोपराणा अयूब ने पत्रकार और लेखक राणा अयूब (Rana Ayyub) एक ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को विशेष न्यायालय, गाजियाबाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत राणा अयूब के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। ईडी ने राणा अयूब के खिलाफ आईपीसी की सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 और काला धन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन, गाजियाबाद में दर्ज एफआईआर दर्ज हुआ थी और उसी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच हुई थी। पढ़ें पूरी खबर-
'जम्मू-कश्मीर का पूरा क्षेत्र हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा', UN में India ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब दिया है। यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने यूएन का मंच इस्तेमाल कर भारत पर झूठे आरोप लगाने वाले पाकिस्तान को अपने बयानों से बाज आने को कहा। साथ ही बता दिया कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) भारत का अभिन्न अंग था है और रहेगा। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) पर चिंता जताते हुए भारत ने कहा कि भारत यूक्रेन में संघर्ष के बढ़ने पर चिंतित है, जिसमें नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना और नागरिकों की मौत शामिल है। पढ़ें पूरी खबर -
महंगाई व वृद्धि की रफ्तार मंद होने की चिंता, वित्त मंत्री ने कहा- बड़े ध्यान से बनाना होगा अगला बजट
ऊंची महंगाई (Inflation) और वृद्धि की रफ्तार मंद पड़ने जैसी चुनौतियों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत का अगला आम बजट (Budget) बहुत ही ध्यान से कुछ इस प्रकार बनाना होगा जिससे देश की वृद्धि की रफ्तार कायम रहे और दाम भी काबू में रहें। उन्होंने कहा कि इससे मुद्रास्फीतिक चिंताओं से निपटने में भी मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में भारत की अर्थव्यवस्था के समक्ष सबसे बड़ी समस्याओं में ऊर्जा के ऊंचे दाम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Karwa Chauth 2022 : अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ मनाने पहुंचे सेलेब्स, रवीना से लेकर शिल्पा तक ने लूटी लाइम लाइटकरवा चौथ (Karwa Chauth) का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस त्योहार का इंतजार महिलाएं साल भर करती हैं। ये त्योहार आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे में हमारे सेलेब्स इस त्योहार को सेलिब्रेट करने में कैसे पीछे रह सकते हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पर हर साल करवा चौथ को लेकर खास तैयारियां होती है। माहीप कपूर करवा चौथ का त्योहार अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। अनिल कपूर के घर पर माहीप कपूर, नीलम कोठारी स्पॉट हुए। पढ़ें पूरी खबर-
Deepti Sharma Record: भारत की दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय पूरी लय में नजर आ रही है। महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त देते हुए अब भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी आए दिन नए कीर्तिमान भी स्थापित करने से पीछे नहीं हट रहीं। इनमें सबसे आगे नाम है भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का, जिन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। पढ़ें पूरी खबर-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited