Hindi Samachar 14 दिसंबर: बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, रिटेल के बाद थोक मुद्रास्फीति भी हुई कम

Hindi Samachar 14 December: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली दारू पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर हैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें

Hindi Samachar 14 दिसंबर: बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, रिटेल के बाद थोक मुद्रास्फीति भी हुई कम

Hindi Samachar 14 December: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे। कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया कि वे इसलिए चुनाव लड़ेंगे क्योंकि अमेठी से नेहरू-गांधी परिवार का पुराना पारिवारिक रिश्ता है। महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि खुदरा महंगाई दर के बाद पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति भी कम हुई है, पढ़ें आज दिन भर की अहम खबरें

बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौतः विस में हंगामा! आप खो बैठे चीखने लगे CM, यूजर्स बोले- ये कुढ़नी हार की खिसियाहट

शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली दारू पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को सूबे की विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री और जेडी(यू) के सीनियर नेता नीतीश कुमार बुरी तरह आगबबूला हो गए। पढ़ें पूरी खबर-

राहुल गांधी एक बार फिर स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर, अमेठी से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, कांग्रेस नेता का दावा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे। कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया कि वे इसलिए चुनाव लड़ेंगे क्योंकि अमेठी से नेहरू-गांधी परिवार का पुराना पारिवारिक रिश्ता है। हालांकि अमेठी से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के फिर अगला संसदीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। पढ़ें पूरी खबर-

AIIMS server hacking: एम्स सर्वर हैकिंग पर बड़ा खुलासा, चीनी हैकरों ने किया था साइबर हमला

देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर हैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि चीन के हैकर्स ने एम्स के सर्वर पर साइबर हमला किया था। सर्वर की हैकिंग दो जगहों चीन और हॉन्गकॉन्ग से की गई थी। चीन और हॉन्गकॉन्ग से हैकर्स ने 100 सर्वर में पांच को हैक कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर-

रिटेल के बाद थोक मुद्रास्फीति भी हुई कम, 21 महीने के निचले स्तर पर पहुंची दर

महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि खुदरा महंगाई दर के बाद पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति भी कम हुई है। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स, फ्यूल और खाने के सामान की कीमतों में नरमी आने की वजह से होलसेल इन्फ्लेशन (WPI inflation) में नरमी दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर-

Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash: अवतार 2 की बम्पर बुकिंग से सर्कस की कमाई होगी ठप्प?

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित मूवी अवतार 2 रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म अवतार 2 को लेकर दुनियाभर में उत्साह देखने को मिल रहा है, जिस कारण ट्रेड एनालिस्ट उत्साहित हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को लगता है कि साल 2022 में फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान की भरपायी जेम्स कैमरून कैमरून की अवतार 2 करेगी क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग बहुत ही शानदार है। पढ़ें पूरी खबर-

पिता के नक्शे कदम पर चले अर्जुन तेंदुलकर, जड़ा रणजी डेब्यू में सैकड़ा

विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपने करियर की शुरुआत शतक के साथ की थी। ऐसा ही उनके 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने कर दिखाया है।पढ़ें पूरी खबर-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited