Hindi Samachar 14 November 2022: नोटबंदी, GST पॉलिसी नहीं दुकानदारों को मारने के हथियार-बोले राहुल गांधी, श्रद्धा की लाश संग रहा आफताब, पढ़ें पूरी खबर

Hindi Samachar 14 November 2022: इस बीच, श्रीनगर में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पत्रकारों को बताया- मैंने आज सारी केंद्रीय योजनाओं का रिव्यू किया है। मुझे खुशी हुई कि इन केंद्रीय योजनाओं के जो लोकल टारगेट थे वो 100% लागू हुए हैं या लागू होने जा रहे हैं।

Hindi Samachar 14 November 2022: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Hindi Samachar 14 November 2022: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी पॉलिसी नहीं हथियार हैं। ये छोटे दुकानदार को मारने के हथियार हैं। छोटे व्यापारी, मजदूर, किसान एक ही चीज रोजगार के बारे में बात करते हैं। हिंदुस्तान में ये एक ही मुद्दा है और कोई मुद्दा नहीं है। वहीं, ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने बताया कि ऑर्डर सात रूल 11 के तहत पोषणीयता पर आज फैसला आना था। मामले में 17 नवंबर की तारीख दी गई है। कोर्ट पर अत्यधिक कार्यभार के कारण याचिका की अगली सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख दी गई है। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब लाश के साथ कई दिन तक रहा था। वह हर रोज लाश के टुकड़े करता और रात को उन्हें ठिकाने लगाने निकलता। शव सड़े और बदबू न मारे इसलिए वह फ्रिज भी खरीद कर लाया था। इस बीच, दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस भेजा है। साथ ही सवाल उठाया है कि इतनी बड़ी घटना हो जाती है और छह महीने तक इसका पता ही नहीं चलता है...कहीं कोई गैंग तो नहीं था?

End Of Feed