Hindi Samachar 14 अक्टूबर: हिमाचल में 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, ज्ञानवापी मामले में नहीं होगी कार्बन डेटिंग

Hindi Samachar 14 October, 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। सोलन के ठोडो मैदान में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पहाड़ी राज्य के लोगों से दो बड़े वादे किए और आश्वासन दिया कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए जाएंगे। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 14 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 14 October: चुनाव आयोग ने हिमाचल में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। हिमाचल में एक ही चरण में मतदान होंगे। यहां 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। ज्ञानवापी केस में जिला अदालत वाराणसी ने अहम फैसला सुना दिया है। अदालत ने सर्वे के दौरान मिले संरचना की कार्बन डेटिंग की मंजूरी नहीं दी है। जज ए के विश्वेश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संरचना( शिवलिंग या फव्वारा) को संरक्षित रखने का निर्देश है, लिहाजा कार्बन डेटिंग की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। फैसले के मुताबिक कार्बन डेटिंग नहीं कराई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से वैज्ञानिक जांच नहीं हो सकती है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Himachal Pradesh Election 2022 Date, Schedule: हो गई घोषणा, हिमाचल में 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोटचुनाव आयोग ने हिमाचल में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। हिमाचल में एक ही चरण में मतदान होंगे। यहां 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर

ज्ञानवापी केस: नहीं होगी कार्बन डेटिंग, वाराणसी जिला अदालत का फैसलाज्ञानवापी केस में जिला अदालत वाराणसी ने अहम फैसला सुना दिया है। अदालत ने सर्वे के दौरान मिले संरचना की कार्बन डेटिंग की मंजूरी नहीं दी है। जज ए के विश्वेश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संरचना( शिवलिंग या फव्वारा) को संरक्षित रखने का निर्देश है, लिहाजा कार्बन डेटिंग की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। फैसले के मुताबिक कार्बन डेटिंग नहीं कराई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से वैज्ञानिक जांच नहीं हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

End Of Feed