Hindi Samachar 15 November: हम सबके पूर्वज समान- भागवत ने कहा, श्रद्धा के दोस्त को 'बड़ी साजिश' का शक; पढ़ें पूरी खबर

Hindi Samachar 15 November 2022: इस बीच, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को मांग की कि सरकार को ‘अवैध’ धर्मांतरण के विरुद्ध जल्द से जल्द कानून बनाना चाहिए। विहिप ने यह मांग ऐसे समय में की है जब एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने जबरन धर्मांतरण को ‘बहुत गंभीर’ मुद्दा करार देते हुए केंद्र से इसे रोकने के लिए कदम उठाने और इस दिशा में गंभीर प्रयास करने को कहा था।

Hindi Samachar 15 November 2022: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Hindi Samachar 15 November 2022: श्रद्धा हत्याकांड में अपनी लिव इन पार्टनर की नृशंस हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अपने परिवार के सदस्यों को मुंबई शिफ्ट करने में मदद के लिए एक पखवाड़ा पहले महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई की आवासीय सोसायटी आया था। सोसायटी के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने "असली" राहुल गांधी को सामने ला दिया है और कांग्रेस सांसद की छवि को पूरी तरह से बदल दिया है। वहीं, वैश्विक आबादी के आठ अरब तक पहुंचने के बीच संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि भारत की जनसंख्या वृद्धि स्थिर होती दिख रही है, जिससे पता चलता है कि परिवार नियोजन सेवाओं तक पहुंच सहित देश की राष्ट्रीय नीतियां और स्वास्थ्य प्रणालियां काम कर रही हैं। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किया है कि सबके पूर्वज समान हैं। हम कुछ भी कहें, पर विज्ञान बताता है कि 40 हजार साल से हमारा डीएनए एक समान है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी धार्मिक पूजा, भाषा, खान-पान और रीति-रिवाज पर पक्के रहना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed