Hindi Samachar 15 अक्टूबर: घाटी में एक और कश्मीरी पंडित की हत्या, भारत ने 7वीं बार महिला एशिया कप जीता
Hindi Samachar 15 October, 2022: भारत के विरोध जताने के बाद अमेरिकी दूतावास अब हरकत में आता दिख रहा है। अमेरिकी दूतावास ने जानकारी दी है कि उसने एक लाख वीजा आवेदनों को स्वीकार कर लिया है। पहले आरोप था कि अमेरिका आवेदन को स्वीकारने में काफी समय ले रहा है। अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि अमेरिकी दूतावास ने एच और एल वर्क वीजा श्रेणियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 100,000 से अधिक अप्वाइंटमेंट को स्वीकार कर लिया है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 15 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।
Hindi Samachar 15 October: कश्मीर में आतंकियों ने एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट के रूप में हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अप्रचलित कानूनों और त्वरित परीक्षणों को दूर करने के लिए कानूनी प्रणाली के निरंतर सुधार पर जोर दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Jammu Kashmir: घाटी में एक और कश्मीरी पंडित की हत्या, शोपियां में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को दिया अंजामकश्मीर में आतंकियों ने एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट के रूप में हुई है। पूरन कृष्ण भट को आतंकियों ने तब निशाना बनाया जब वो शोपियां के चौधरी गुंड में बाग के रास्ते से जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उस पर गोली चला दी। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। पढ़ें पूरी खबर
'आज भी कुछ राज्यों में अंग्रेजों के जमाने के कानून, अब बदलाव की जरूरत'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अप्रचलित कानूनों और त्वरित परीक्षणों को दूर करने के लिए कानूनी प्रणाली के निरंतर सुधार पर जोर दिया। अनावश्यक कानूनों को हटाने के लिए सरकार ने पिछले आठ वर्षों में अथक प्रयास किया, पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में जीवन की सुगमता में सुधार के लिए 32,000 अनुपालनों को हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
BJP और PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- 45 सालों में अब तक की सबसे अधिक बेरोजगारीकांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अभी कर्नाटक (Karnataka) में है। शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में मौजूदा शासन को 40 प्रतिशत कमीशन सरकार कहा जाता है, क्योंकि यहां कोई भी काम इसे भुगतान करके किया जा सकता है। बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को एससी और एसटी विरोधी बताया। साथ ही ये आरोप भी लगाया कि इन समुदाय के लोगों के खिलाफ अत्याचारों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। पढ़ें पूरी खबर
Amul Milk Price: त्योहारी सीजन में महंगाई का एक झटका, अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल ने अपने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है। अब एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिए 61 की जगह 63 रुपये देने होंगे। यह बढ़ोत्तरी आज से ही लागू हो गई है। दूध की बढ़ती कीमतों पर कंपनी ने कहा है कि बढ़ती लागत की वजह से यह फैसला लिया गया है। इससे पहले अगस्त में ही कंपनी 2 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की है। पढ़ें पूरी खबर
भारत की 'सख्ती' आ गई काम, अमेरिकी दूतावास ने एक लाख वीजा आवेदन स्वीकार कियाभारत के विरोध जताने के बाद अमेरिकी दूतावास अब हरकत में आता दिख रहा है। अमेरिकी दूतावास ने जानकारी दी है कि उसने एक लाख वीजा आवेदनों को स्वीकार कर लिया है। पहले आरोप था कि अमेरिका आवेदन को स्वीकारने में काफी समय ले रहा है। अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि अमेरिकी दूतावास ने एच और एल वर्क वीजा श्रेणियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 100,000 से अधिक अप्वाइंटमेंट को स्वीकार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
'शानदार टीम वर्क दिखाया', भारतीय महिलाओं को एशिया कप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टी को एशिया कप खिताब जीतने पर शुभकामनाएं दी है। भारतीय टीम ने शनिवार को सिलहट में श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की उपलब्धि की तारीफ की और कहा कि टीम ने शानदार शैली और टीम वर्क दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अपने समर्पण और निपुणता से हमें गर्व महसूस कराया है। महिला एशिया कप जीतने पर टीम को शुभकामनाएं। इन्होंने शानदार शैली और टीम वर्क दिखाया। खिलाड़ियों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं।' पढ़ें पूरी खबर
Drishyam 2 से रिलीज हुआ अजय देवगन का फर्स्ट लुक, हाथ में फावड़ा लिए एक्टर का दिखा इंटेंस लुकअजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स फिल्म से जुड़े वीडियो को शेयर कर दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रख रहे हैं। कुछ समय पहले ही दृश्यम 2 से अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने अजय देवगन का फर्स्ट लुक शेयर किया है। अजय पोस्टर में इंटेंस लुक देते हुए नजर आ रहे हैं। दृश्यम 2 में अजय देवगन विजय सलगांवकर का किरदार निभा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited