Hindi Samachar 16 दिसंबर: भारत ने की अरुणाचल में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती, राहुल ने मोदी सरकार को चेताया

Hindi Samachar 16 December 2022: यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके कई मामलों पर बात की है। वहीं शुभमन गिल (110) और चेतेश्‍वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

today news

पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 16 December 2022: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में भारतीय सेना और PLA के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद इंडियन आर्मी (Indian Army) ने पूरे अरुणाचल सेक्टर में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। वहीं चीन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि हमारी सरकार सो रही है। पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें

Tawang झड़प के बाद भारत ने की अरुणाचल में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती, वायु सेना ने भी बढ़ाई ड्रिल

तवांग में भारतीय सेना ने जिनपिंग को मोहरों को पीट कर ट्रेलर दिखा दिया है और अब आर्मी पूरी ताकत के साथ LAC पर डटी हुई है। यानि चीन ने थोड़ी भी चालबाजी दिखाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। LAC के नजदीक बुमला में भारतीय सेना अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती कर रही है। तवांग में झड़प के बाद LAC पर तनाव है और इस तनाव के दौरान भारतीय वायुसेना (Air Force) कमान लेवल की एक्सरसाइज कर रही है जिसका आज दूसरा दिन है। साथ ही ईस्टर्न सेक्टर में भी वायु सेना ने ड्रिल बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर

चीन युद्ध की तैयारी कर रहा और हमारी सरकार सो रही- केंद्र पर भड़के राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे

चीन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि हमारी सरकार सो रही है। चीन का उद्देश्य स्पष्ट है। राहुल गांधी ने ये बातें राजस्थान में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। पढ़ें पूरी खबर

UN में एक्सपोज होते ही बौखला गया पाक- भुट्टो ने उगला PM मोदी के खिलाफ जहर, तो भारत से मिला करारा जवाब

यूएन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा आतंकवाद पर एक्सपोज होने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले पर अब भारत की तरह से भी जवाब दिया गया है। भारत ने कहा कि आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है, जिसकी बौखलाहट अब साफ दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर

जब विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तानी रिपोर्टर को दिखाया हकीकत का आईना, बोले- दुनिया बेवकूफ नहीं है...

New Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर खरी-खरी सुनाई। जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया.. जयशंकर ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में आतंकवाद (Terrorism) बंद करने को कहा। जयशंकर ने पाकिस्तान की पूर्व मंत्री हिना रब्बानी खान (Hina Rabbani Khar) के भारत को दुष्ट बताने वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि दुनिया पाकिस्तान का सच जानती है और इस बात से कोई भी बेखबर नहीं है कि आतंकवाद को कौन बढ़ावा दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर

मेहुल चोकसी की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने दर्ज की दो नई एफआईआर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi), गीतांजलि जेम्स और नक्षत्र ब्रांड्स के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज की हैं। यह मामला बैंकों के कंसोर्टियम को 6,300 करोड़ रुपये का धोखा देने से जुड़ा है। मेहुल चोकसी एंटीगुआ में है और भारत ने एंटीगुआ के अधिकारियों से उसे प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर

Ram Gopal Varma ने Avtaar 2 की तारीफ में लिखी ऐसी बात कि बॉलीवुड मेकर्स को लगेगी मिर्ची

Ram Gopal Varma reviews Avtaar 2: हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसको लेकर कई महीनों से दर्शक उत्साहित थे। डायरेक्टर जेम्स कैमरून की अवतार 2 को लेकर दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्मकार भी उत्साहित थे क्योंकि ऐसी बहुत कम फिल्में हैं, जो क्रिएटिव लोगों को भी इंतजार करने को मजबूर कर देती हैं। भारतीय डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी इसी लिस्ट में शामिल थे, जो अवतार 2 को देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही अवतार 2 (Avtaar 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा सिनेमाघर पहुंच गए। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म अवतार 2 देखने के लिए बाद लम्बा-चौड़ा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ की है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs BAN, 1st Test Day-3, Highlights: बांग्‍लादेश ने तीसरे दिन नहीं गंवाया एक भी विकेट, भारतीय टीम ने पहले टेस्‍ट में कसा शिकंजा

IND vs BAN, 1st Test Day-3, Highlights: शुभमन गिल (110) और चेतेश्‍वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्‍य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति पर जाकिर हसन 17* और नजमुल हसन शांतो 25* रन बनाकर जमे हुए हैं। बांग्‍लादेश को जीत के लिए 471 रन की दरकार है जबकि भारतीय टीम को 10 विकेट की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited