Hindi Samachar 16 November 2022: G20 के मंच से विश्व ने सुनी भारत की धमक, श्रद्धा के हत्यारोपी का 'नार्को टेस्ट' चाहती है पुलिस; पढ़ें पूरी खबर
Hindi Samachar 16 November 2022: इस बीच, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है, इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिहार में नवनियुक्त 10,459 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को नियुक्तिपत्र वितरण के लिए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है और इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कानून का राज कायम रखना सरकार का दायित्व है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
Hindi Samachar 16 November 2022: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा है कि जैसे ही किसान की फसल को बेचने का समय आता है वैसे ही हिंदुस्तान की सरकार एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पॉलिसी को बदलकर किसान का जो दाम होता है उसे गिरा देती है। इनका (बीजेपी) लक्ष्य जो देश की रीड की हड्डी है, जो देश को भोजन देता है उसकी रीड की हड्डी को तोड़ने का है। इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में कहा कि ट्रेनों में पशु हादसों को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल के नए डिजाइन को मंजूरी दी गई है। यह नई बाउंड्री वॉल अगले पांच-छह महीनों में स्थापित की जाएगी। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार की G-20 की अध्यक्षता, समिट में दिखा भारत का रुतबा
इंडोनेशिया के खुबसूरत शहर बाली में दो दिनों तक चले जी-20 सम्मेलन में भारत की धमक साफ महसूस की गई। दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों के इस संगठन में राष्ट्राध्यक्षों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो केमेस्ट्री सामने आई उससे साफ संकेत मिला कि भारत के प्रति पुराना रवैया बदल चुका है और वैश्विक मुद्दों पर भारतीय रुख एवं नजरिए को गंभीरता से लिया जाने लगा है। जी-20 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अगले सम्मेलन का खाका खींचते हुए कहा कि यह समिट समावेशी, आकांक्षा से युक्त, निर्णयकारी एवं नतीजे को प्राप्त करने वाला होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा अगले साल प्रयास होगा कि जी-20 एक समावेशी कार्ययोजना को गति प्रदान करने में एक प्रमुख कारक बने।
श्रद्धा की लाश के मिल गए 13 टुकड़े, पुलिस चाहती है आफताब का ‘नार्को टेस्ट'
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस मतृका के लाश के 13 टुकड़े बुधवार तक बरामद कर चुकी है। अब वह आरोपी और लड़की के लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है। पुलिस ने इसके साथ ही यह भी बताया कि पूनावाला के चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था।बुधवार (16 नवंबर, 2022) को समाचार एजेंसी को सीनियर अफसर ने बताया कि पुलिस साउथ दिल्ली के छतरपुर के जंगल में कथित हत्यारे और लाश के 35 टुकड़ों को फेंकने के आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है। फिलहाल पुलिस को अदालत से अनुमति नहीं मिली है।
मोदी और शाह के 'घर' में BJP को 2017 में मिली थी हार,जानें इस बार क्या है समीकरण
गुजरात विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। और भाजपा (BJP) अपने 27 साल के रिकॉर्ड को बरकार रखने की जी तोड़ कोशिश रही है। करीब तीन दशकों से गुजरात में एक छत्र राज करने वाली भाजपा को, 2017 में एक बड़ा झटका लगा था। उस साल भाजपा भले ही फिर से सत्ता में वापसी कर गई थी, लेकिन उसे उन दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। जिसे भाजपा कभी हारना नहीं चाहती है। असल में पिछले चुनाव में भाजपा ऊंझा (Unjha) और मनसा (Mansa) सीट हार गई थी। ऊंझा सीट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का (Narendra Modi) गांव वडनगर आता है, वहीं अमित शाह (Amit Shah) का गांव मानसा, मानसा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में भाजपा के लिए इन दोनों सीटों पर इस बार जीत प्रतिष्ठा का सवाल है।
Uttarakhand में जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल की सजा, 'लव जिहाद' भी होगा बैन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मांतरण पर बड़ा फैसला हुआ है। सूबे में अब जबरन मजहब बदलवाने से जुड़े मामले में 10 साल की सजा होगी। यह फैसला बुधवार (16 नवंबर, 2022) को उत्तराखंड की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में हुआ।बैठक के दौरान सूबे के धर्मांतरण कानून में भी कड़े संशोधन कर दिए गए। जबरन धर्म परिवर्तन अब इस पहाड़ी राज्य में संज्ञेय अपराध (Cognizable Offence) माना जाएगा। एन कानून में 10 साल की सजा का भी प्रावधान किया गया है, जबकि जबरन धर्मांतरण और 'लव जिहाद' को बैन कर दिया जाएगा।
राजस्थान:अशोक गहलोत ने फिर मार लिया दांव ! क्या टूट गया सचिन पायलट का सपना
अक्टूबर में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के सामने पहली चुनौती खड़ी हो गई है। अध्यक्ष चुनाव की वजह से राजस्थान में दबी आग ने अपनी तपिश दिखानी शुरू कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Makan) ने राजस्थान के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को लेटर लिखकर राजस्थान में काम नही करने की इच्छा जताई है। माकन ने अपने लेटर में 25 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह विधायकों की इस घटना से आहत हैं और वह इस माहौल में वहां काम नहीं कर सकते। माकन साल 2020 में राजस्थान के प्रभारी बनाए गए थे।
इसे कहते हैं देवी-देवताओं का 'रक्त' ! दुनिया में दुर्लभ लेकिन है लाइफ सेविंग
दुनिया की आबादी 800 करोड़ पहुंच गई है। अभी तक की सबसे अधिक आबादी वाली दुनिया में भी कुछ दुर्लभ चीजें ऐसी हैं, जो बेहद कम लोगों को प्रकृति के तरफ से मिली हैं। ऐसा ही एक ब्लड ग्रुप , गोल्डेन ब्लड ग्रुप है। जो दुनिया में केवल 43 लोगों के पास है। उससे भी आश्चर्य की बात है केवल 9 लोग ऐसे हैं, जो इस ब्लड ग्रुप को डोनेट करने के लिए एक्टिव हैं। ऐसे में इस ब्लड ग्रुप को कई उप नाम भी मिल चुके हैं। दुर्लभ होने की वजह से इसे गोल्डेन ब्लड ग्रुप कहा जाता है। वहीं इसे देवी-देवताओं का खून भी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं कि क्या होता है गोल्डेन ब्लड ग्रुप।
जोंटी रोड्स की भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ी सलाह
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने क्रिकेटर के रूप में जबर्दस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है लेकिन महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा। भारत के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में भारत के अभियान के दौरान प्रभावित किया जहां भारत को अंतत: चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं पर बैन की तैयारी! बीजेपी विधायक के बयान से गर्माई राजनीति

आरएसएस ने पीएम मोदी को क्या-क्या सिखाया? लेक्स फ्रिडमैन संग पॉडकास्ट में उन्होंने खुद बताया सबकुछ

171 करोड़ रुपए, 28 किलो सोना... 'मां वैष्णो देवी' के दरबार में टूटा 5 साल के दान का रिकॉर्ड

पाकिस्तान को पीएम मोदी ने बताया विश्वासघाती; पॉडकास्ट में पड़ोसी मुल्क के बारे में खुलकर की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited