Hindi Samachar 16 अक्टूबर: कांग्रेस अध्यक्ष के कल होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, शराब घोटाले में पहली बार मनीष सिसोदिया को CBI का समन
Hindi Samachar 16 October, 2022: दिल्ली में शराब नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमला बोला गया। बीजेपी के प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का कंस करार दिया, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उनकी कठपुतली और कलेक्शन एजेंट बता दिया। उन्होंने दावा किया कि आप नौटंकी कर रही है और वह कट्टर बेईमान है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 16 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें
Hindi Samachar 16 October: सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। इसी दिन कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगा। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) में सीबीआई (CBI) ने पहली बार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई कल सुबह 11 बजे सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Congress President Election: तैयारियां पूरी, सोमवार को मतदान, यहां राहुल डालेंगे वोट; 137 साल के इतिहास में कल होगा छठा चुनाव सोमवार (17 October 2022) को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। इसी दिन कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगा। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। इस चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव गुप्त मतदान से होगा। इसका सीधा सा मतलब है कि किसी को भी यह पता नहीं चलेगा कि किसने किसे वोट दिया। चुनावों में, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर और अनुभवी कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है। पढ़ें पूरी खबर
शराब घोटाले में पहली बार सिसोदिया को CBI का समन, केजरीवाल बोले- मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैंदिल्ली के चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) में सीबीआई (CBI) ने पहली बार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई कल सुबह 11 बजे सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। वहीं खुद को समन मिलने पर सिसोदिया ने दावा किया कि पहले भी छापेमारी के दौरान सीबीआई को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा वह सीबीआई के सामने जरूरी पेश होंगे। पढ़ें पूरी खबर
केजरीवाल 'भ्रष्टाचार के कंस', सिसोदिया CM की कठपुतली और कलेक्शन एजेंट भी...BJP का प्रहारदिल्ली में शराब नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमला बोला गया। बीजेपी के प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का कंस करार दिया, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उनकी कठपुतली और कलेक्शन एजेंट बता दिया। उन्होंने दावा किया कि आप नौटंकी कर रही है और वह कट्टर बेईमान है। पढ़ें पूरी खबर
MBBS:अब 'मेडिकल' की पढ़ाई हिंदी में कर पायेंगे छात्र, एमबीबीएस हिंदी कोर्स बुक लॉन्चगृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया। देश में यह पहली बार है कि एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई हैं। शाह ने जिन तीन पुस्तकों का भोपाल में विमोचन किया, उनके नाम एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हैं। 97 चिकित्सकों के दल ने प्रचलित अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी रूपांतरण किया है। पढ़ें पूरी खबर
'हांगकांग पर पूरा कब्जा किया, अब ताइवान की बारी है', कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें अधिवेशन में जिनपिंग का ऐलानचीनी (China) राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Jinping ) ने रविवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की 20वीं कांग्रेस की शुरुआत की। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को यहां सप्ताह भर चलने वाले अपने कांग्रेस सत्र में राष्ट्रपति शी चिनफिंग को रिकॉर्ड तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद है। शी बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में लगभग 2,300 प्रतिनिधियों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मंच पर आए। अपने उद्घाटन भाषण में, नेता ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) की सराहना की। पढ़ें पूरी खबर
T20 World Cup 2022: फैन्स के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला!टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्म में खेले जाने वाले महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी पैनी नजर गड़ाए बैठे हैं। इल मुकाबले की सारी टिकट बिक चुकी हैं। पिछले साल यूएई में आयोजित विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि टीम इंडिया उस हार का हिसाब चुकता कर ले। लेकिन खबर आ रही है कि बारिश इस महामुकाबले पर पानी फेर सकती है। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। पढ़ें पूरी खबर
Vaishali Takkar Family: ये रिश्ता और ससुराल सिमर की एक्ट्रेस का सुसाइड, बिजनेस परिवार से था ताल्लुक, पिछले साल हुआ था रोकाससुराल सिमर का और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक 30 वर्षीया अभिनेत्री ने आत्म हत्या की है और इंदौर में उनके घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। टीवी पर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वालीं वैशाली सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव थीं और उनके यू ट्यूब पर भी करीब एक लाख सब्सक्राइबर्स थे। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited