Hindi Samachar 16 अक्टूबर: कांग्रेस अध्यक्ष के कल होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, शराब घोटाले में पहली बार मनीष सिसोदिया को CBI का समन

Hindi Samachar 16 October, 2022: दिल्ली में शराब नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमला बोला गया। बीजेपी के प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का कंस करार दिया, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उनकी कठपुतली और कलेक्शन एजेंट बता दिया। उन्होंने दावा किया कि आप नौटंकी कर रही है और वह कट्टर बेईमान है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 16 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 16 October: सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। इसी दिन कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगा। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) में सीबीआई (CBI) ने पहली बार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई कल सुबह 11 बजे सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Congress President Election: तैयारियां पूरी, सोमवार को मतदान, यहां राहुल डालेंगे वोट; 137 साल के इतिहास में कल होगा छठा चुनाव सोमवार (17 October 2022) को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। इसी दिन कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगा। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी। इस चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव गुप्त मतदान से होगा। इसका सीधा सा मतलब है कि किसी को भी यह पता नहीं चलेगा कि किसने किसे वोट दिया। चुनावों में, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर और अनुभवी कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है। पढ़ें पूरी खबर

शराब घोटाले में पहली बार सिसोदिया को CBI का समन, केजरीवाल बोले- मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैंदिल्ली के चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) में सीबीआई (CBI) ने पहली बार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई कल सुबह 11 बजे सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। वहीं खुद को समन मिलने पर सिसोदिया ने दावा किया कि पहले भी छापेमारी के दौरान सीबीआई को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा वह सीबीआई के सामने जरूरी पेश होंगे। पढ़ें पूरी खबर

End Of Feed