Hindi Samachar 17 अक्टूबर: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, अंधेरी पूर्व उपचुनाव नहीं लड़ेगी बीजेपी
Hindi Samachar 17 October, 2022: दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला हुआ है। सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को यह जानकारी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए दी। ट्वीट में क्षतिग्रस्त गाड़ियों से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि घर में घुसकर किसी ने गाड़ी तोड़ दी। पर हम डरने वाले नहीं हैं। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 17 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।
Hindi Samachar 17 October: कांग्रेस में सोमवार को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 10 से शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चली। 22 साल बाद चुनाव की नौबत आई है। मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वोट डाला। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ेगी, पार्टी उम्मीदवार मुरजी पटेल अपना नामांकन वापस लेंगे। भाजपा (BJP) के इस कदम से शिवसेना (Shivsena) उम्मीदवार की एकतरफा जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Congress President Election 2022 Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 19 अक्टूबर को आएंगे नतीजेकांग्रेस में सोमवार को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 10 से शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चली। 22 साल बाद चुनाव की नौबत आई है। मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वोट डाला। मतदान के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि वह लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थीं। 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे और 24 साल बाद कांग्रेस को गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
तो उद्धव खेमे की होगी उपचुनाव में एकतरफा जीत! बीजेपी ने वापस लिया अंधेरी सीट से उम्मीदवारमहाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ेगी, पार्टी उम्मीदवार मुरजी पटेल अपना नामांकन वापस लेंगे। भाजपा (BJP) के इस कदम से शिवसेना (Shivsena) उम्मीदवार की एकतरफा जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में घोषणा की है कि पार्टी मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव (By poll) नहीं लड़ेगी और उनके उम्मीदवार मुर्जी पटेल नामांकन वापस ले लेंगे। पढ़ें पूरी खबर
सिसोदिया के लिए सड़क पर AAP का संग्राम! हिरासत में संजय सिंह, केजरीवाल बोले- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष छूटेंगेदिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को भी बवाल और सियासत का दौर देखने को मिला। एक तरफ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ का सामना कर रहे थे तो दूसरी ओर आप के विधायक, नेता और कार्यकर्ता उनके समर्थन में सड़क पर संग्राम छेड़ रहे थे। इस बीच, पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही कुछ और नेताओं को बस में जबरन भर कर पुलिस अपने साथ ले गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने सिंह को निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी खबर
DCW चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला! गाड़ियों में तोड़फोड़; बोलीं- कुछ भी कर लो, नहीं डरूंगीदिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला हुआ है। सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को यह जानकारी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए दी। ट्वीट में क्षतिग्रस्त गाड़ियों से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि घर में घुसकर किसी ने गाड़ी तोड़ दी। पर हम डरने वाले नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर
'घर में घुस के मारेंगे': VHP नेता की धमकी!, गुरूग्राम में नमाजियों पर हमले मामले को ठहराया सहीमानेसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद यानी VHP के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मुस्लिमों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में लव जिहाद तो चल ही रहा था लेकिन अब यहां लैंड जिहाद (Land Jihad) भी शुरू हो गया है। सुरेंद्र जैन ने मुसलमानों द्वारा 'भूमि जिहाद' का आरोप लगाया और गुड़गांव के भोरा कलां गांव में नमाजियों पर हमले को सही ठहराया इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी, 'घर में घुस के मारेंगे।' पढ़ें पूरी खबर
ट्रस के हाथ से रेत की तरह फिसल रही PM की कुर्सी, 100 सांसद हुए बागी, फिर रेस में ऋषि सुनकब्रिटेन में सियासी संकट एक बार फिर गहराने लगा है। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुईं लिज ट्रस अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन लगातार खोती जा रही हैं। रिपोर्टों की मानें तो करीब 100 सांसद उनके खिलाफ हो गए हैं। 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर तक ट्रस की पीएम पद से छुट्टी हो सकती है। रिपोर्टों के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के करीब 100 सांसद ऐसे हैं जो ट्रस के नेतृत्व में अविश्वास जताते हुए ग्राहम बॉडी को पत्र लिखने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
VIDEO: विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम नेट्स में साथ बल्लेबाजी करते दिखेभारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 का महामुकाबला खेला जाएगा तब सबकी नजरें इसी मैच पर होंगी। शायद यही वजह है कि दोनों टीमों केे खिलाड़ी उस मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास कर लेना चाहते हैं ताकि तैयारी में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए। ऐसा ही एक नजारा ब्रिस्बेन में नजर आया जहां भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अभ्यास करते दिखे। सबसे दिलचस्प नजारा ये था कि विराट कोहली और बाबर आजम अगल-बगल नेट्स सत्र में बैटिंग कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
Drishyam 2 trailer: दृश्यम 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या 7 साल बाद अजय देवगन का पुलिस केस सुलझा पाएंगी तब्बूअजय देवगन का नाम सुनते ही फैंस को 'दृश्यम' मूवी की याद आती है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और दृश्यम 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दृश्यम 2 फिल्म के ट्रेलर का फैंस बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब पहले ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है। 2.5 मिनट के इस ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी अजय देवगन धमाल मचाने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited