Hindi Samachar 18 दिसंबर: नॉर्थ ईस्ट को PM मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, पाकिस्तान में आतंकी हमला

Hindi Samachar 18 December: रविवार को पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम में एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में चार पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भारतीय टीम ने रविवार को पहले टेस्‍ट के पांचवें दिन बांग्‍लादेश को 188 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पढ़ें आज दिन भर की बड़ा खबरें

today news

पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 18 December: पीएम मोदी रविवार को नॉर्थ ईस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलांन्यास किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। वहीं स्वदेश निर्मित मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस मोर्मूगाओ’ को रविवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

North East में PM मोदी, दी करोड़ों की सौगात; कांग्रेस पर तंज कस बोले- पहले की सरकारों की सोच divide थी

नॉर्थ ईस्ट (North East) दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर इशारों ही इशारों में जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सोचतीं थीं कि अगर बॉर्डर के एरिया में विकास हुआ तो उससे दुश्मन को फायदा होगा, इसलिए उन्होंने विकास ही नहीं किया। पहले की सरकारों की सोच नॉर्थ ईस्ट के लिए डिवाइड की सोच थी। पढ़ें पूरी खबर

नौसेना में शामिल हुआ दुश्मनों का काल 'मोरमुगाओ', सेकेंड्स में कर देगा दुश्मन के जहाज को तबाह

INS Mormugao : भारतीय नौसेना (Navy) के तरकश में अब एक और अत्याधुनिक स्वदेशी विध्वंसक पोत जुड़ गई है। भारत में बनी मिसाइल INS मोरमुगाओ को आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है। ‘आईएनएस मोर्मूगाओ’ को सेना में शामिल किए जाने के लिए मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित रहे। यह युद्धपोत रिमोट सेंसर मशीन, आधुनिक रडार और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल जैसे हथियार सिस्टमों से लैस है। पढ़ें पूरी खबर

तो PM मोदी ने यूक्रेन को परमाणु हमले से बचा लिया? CIA चीफ ने खुद स्वीकारा- भारत के रुख से दबाव में आया रूस

रूस-यूक्रेन जंग(Russia Ukraine War) के बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ विलियम बर्न्स (CIA Chief William Burns) ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विलियम बर्न्स ने दावा किया है कि पीएम मोदी के रुख के कारण रूस दवाब में आया है और यही कारण है कि इस युद्ध में अभी तक परमाणु हमलों का प्रयोग नहीं हुआ है। अभी इसके उपयोग होने के संकेत भी नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर

कल तक जिस आतंकवाद का बचाव कर रहे थे बिलावल भूट्टो, उसी ने थाने में घुसकर बरसा दी गोलियां; छलनी हुए पुलिसवाले

पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को आजतक पाल पोस कर बड़ा किया था, अब वो हीं उस पर गोलियां बरसा रहे हैं। बिलावल भुट्टो कल तक जिस आतंकवाद का पूरी दुनिया के सामने बचाव कर रहे थे, यूएन में एक्सपोज होने के बाद बौखलाए हुए थे, वहीं आतंकवाद अब पाक को ही निशाने बना रहा है। पाकिस्तान में रविवार को हुए एक आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

सस्ते में सोना बेचने वाली है सरकार? जानें- RBI कब लाएगा Sovereign Gold Bonds और आपको कितना मिलेगा ब्याज?

Sovereign Gold Bonds Date, Price, Interest and Payment Options: भारतीय रिजर्व बैंक के सर्कुलर में बताया गया है कि सोवरन गोल्ड बॉन्ड्स को लोन के कोलेट्रल (सहायक) के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और यह ट्रेडिंग के लिए मान्य रहेगा। जिस तरह आप फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं, उसी व्यवस्था के तहत इस मोड में भी केवाईसी नॉर्म्स एक जैसी रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर

Mrs World 2022 Sargam Koushal: सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड, 21 साल बाद किसी भारतीय ने अपने नाम किया खिताब

Mrs World 2022 is Sargam Koushal: मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का ऐलान हो चुका है। अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 में भारत की सरगम कौशल ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 2021 की विजेता रहीं अमेरिका की शायलिन फोर्ड ने शनिवार को वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक समारोह में उन्हें ताज पहनाया। सोशल मीडिया पर उनकी ताज पोसी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स और देश वापसी देश का मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

IND vs BAN: भारत ने बांग्‍लादेश को विशाल अंतर से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

India beat Bangladesh in 1st test: भारतीय टीम ने रविवार को पहले टेस्‍ट के पांचवें दिन बांग्‍लादेश को 188 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह जीत महत्‍वपूर्ण थी। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited