Hindi Samachar 18 अक्टूबर: केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत, ग्रेनेड अटैक में शोपियां में यूपी के दो मजदूरों की मौत

Hindi Samachar 18 October, 2022: सरकार ने मंगलवार को मौजूदा फसल विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। इसके साथ ही सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

News Wrap

Hindi Samachar 18 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 18 October: केदारनाथ के गरुड़चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुड़चट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग (निशाना बनाकर हत्या) के मामले फिलहाल थम नहीं रहे। कश्मीरी हिंदू कृष्ण भट्ट की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर हैंड ग्रेनेड हमला किया गया। इस अटैक में दो श्रमिकों की जान चली गई। मामले में बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

उत्तराखंड: गरुड़चट्टी हेलिकॉप्टर क्रैश में सात की मौत, कोहरा बना दुश्मनकेदारनाथ के गरुड़चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुड़चट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित एनएसओपी धारक मेसर्स आर्यन एविएशन से संबंधित एक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन संभवत: खराब मौसम के कारण केदारनाथ से गुप्तकाशी के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यात्रियों की कुल संख्या छह और एक पायलट सवार थे। पढ़ें पूरी खबर

J&K में टारगेट किलिंगः अब UP के मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक, दो की मौत; LeT आतंकी अरेस्टजम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग (निशाना बनाकर हत्या) के मामले फिलहाल थम नहीं रहे। कश्मीरी हिंदू कृष्ण भट्ट की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर हैंड ग्रेनेड हमला किया गया। इस अटैक में दो श्रमिकों की जान चली गई। मामले में बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से इस बारे में बताया गया, "आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंका। उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी दो मजदूर (मनीष कुमार और राम सागर) इस दौरान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके में घेराबंदी की गई है। पढ़ें पूरी खबर

पाथ टू प्राइड: अब तक के सबसे बड़े Def Expo का गांधीनगर में आगाजपाथ टू प्राइड कार्यक्रम में 19 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। Def Expo 2022 के दौरान 451 MOU, टीओटी समझौते और उत्पाद लॉन्च की उम्मीद है। भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और हिंद महासागर क्षेत्र प्लस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना और नई रक्षा और औद्योगिक साझेदारी स्थापित करना मुख्य मकसद है। एक लाख वर्गमीटर (पिछला संस्करण 76,000 वर्गमीटर) के सबसे बड़े कुल क्षेत्रफल में आयोजित और 1,340 कंपनियों के रिकॉर्ड पंजीकरण के साथ, डेफएक्सपो 2022 अब तक की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी होगी। पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन चार-स्थल प्रारूप में किया गया है। उद्घाटन समारोह और सेमिनार महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किए जाएंगे। हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र में प्रदर्शनी; साबरमती रिवर फ्रंट पर लाइव प्रदर्शन और पोरबंदर में जनता के लिए जहाज का दौरा है। पढ़ें पूरी खबर

शंकराचार्य निश्चलानंद बोले काशी तो हमारी, मक्का को बताया 'मक्केश्वर महादेव' स्थल-Videoभगवान शिव की नगरी वाराणसी में ज्ञानवापी का मुद्दा छाया हुआ है, और इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है, इस बीच श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Shankaracharya Nischalanand) ने अब मक्का (Mecca) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद कानपुर के प्रवास पर हैं और उन्होंने वहां ये बयान दिया बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि- 'काशी हमारी ही है, मक्का में भगवान मक्केश्वर महादेव विराजमान हैं ऐसे में हमें तो मक्का में भी पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।' पढ़ें पूरी खबर

किसानों को मिला दिवाली गिफ्ट, सरकार ने गेहूं-सरसों का बढ़ा दिया एमएसपीसरकार ने मंगलवार को मौजूदा फसल विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। इसके साथ ही सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में छह रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया गया। पढ़ें पूरी खबर

रोजर बिन्‍नी आधिकारिक रूप से बीसीसीआई अध्‍यक्ष बने, सौरव गांगुली की जगह लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को रोजर बिन्‍नी का नए अध्‍यक्ष के रूप में स्‍वागत किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्‍नी बोर्ड अध्‍यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह लेंगे। 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक रोजर बिन्‍नी बीसीसीआई के 36वें अध्‍यक्ष बन गए हैं। रोजर बिन्‍नी का बीसीसीआई अध्‍यक्ष के रूप में नाम पहले से ही तय हो गया था। बीसीसीआई की एजीएम में इसकी आधिकारिक घोषणा के होने का इंतजार किया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर

Sajid Khan: साजिद खान की बढ़ी मुश्किलें! अली फजल ने की 'बिग बॉस' से उन्हें बेदखल करने की मांग

बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। साजिद खान के खिलाफ अब कई एक्टर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) ने #MeToo के आरोपी साजिद खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) से बेदखल करने की मांग की है। उन्होंने एक स्टोरी लगाई है, इस स्टोरी में एक ग्राफिक भी है जहां फिल्म निर्माता साजिद की तस्वीर को आग लगाते हुए दिखाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited