Hindi Samachar 18 अक्टूबर: केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत, ग्रेनेड अटैक में शोपियां में यूपी के दो मजदूरों की मौत

Hindi Samachar 18 October, 2022: सरकार ने मंगलवार को मौजूदा फसल विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। इसके साथ ही सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 18 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 18 October: केदारनाथ के गरुड़चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुड़चट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग (निशाना बनाकर हत्या) के मामले फिलहाल थम नहीं रहे। कश्मीरी हिंदू कृष्ण भट्ट की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर हैंड ग्रेनेड हमला किया गया। इस अटैक में दो श्रमिकों की जान चली गई। मामले में बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

उत्तराखंड: गरुड़चट्टी हेलिकॉप्टर क्रैश में सात की मौत, कोहरा बना दुश्मनकेदारनाथ के गरुड़चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुड़चट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित एनएसओपी धारक मेसर्स आर्यन एविएशन से संबंधित एक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन संभवत: खराब मौसम के कारण केदारनाथ से गुप्तकाशी के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यात्रियों की कुल संख्या छह और एक पायलट सवार थे। पढ़ें पूरी खबर

End Of Feed